Deadpool And Wolverine BO Collection Day 8: दुनियाभर के सिनेमाघरों में डेडपूल एंड वुल्वरीन का जलवा कायम है. यह फिल्म बहुत पसंद की जा रही है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों में भी जमकर दर्शक मिल रहे हैं.
यह फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. इस फिल्म के आगे बॉलीवुड फिल्में भी फेल हो गई हैं. दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने वाली डेडपूल दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही है, साथ ही इस फिल्म का आठवें दिन का कलेक्शन आज रिलीज हुई औरों में कहां दम था और उलझ को भी पीछे छोड़ रहा है.
डेडपूल एंड वुल्वरीन आठवें दिन का कलेक्शन एमसीयू की यह फिल्म दुनियाभर में धमाल मचा रही है. ओपनिंग वीकेंड्स में जमकर गर्दा उड़ाने वाली यह फिल्म आठवें दिन भी धमाल मचा रही है. सैकनिल्क की मानें तो शाम 10.30 बजे तक डेडपूल एंड वुल्वरीन ने आठवें दिन 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 94.15 करोड़ रुपये हो गई है. बहुत जल्द यह 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है और उम्मीद है कि इस वीकेंड के बाद ऐसा हो जाए. हालांकि, ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. इनमें फेरबदल संभव है.
औरों में कहां दम था और उलझ से भी आगे है डेडपूल का 8वें दिन का कलेक्शनडेडपूल एंड वुल्वरीन ने पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 22.65 करोड़, तीसरे दिन 22.3 करोड़, चौथे दिन 6.75 करोड़, पांचवें दिन 6.3 करोड़, छठे दिन 5.65 करोड़, सातवें दिन 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. एक हफ्ते में इस फिल्म कारोबार 89.9 करोड़ रुपये रहा है.
लेकिन अगर डेडपूल एंड वुल्वरीन के आठवें दिन के कारोबार की तुलना आज रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था और जाह्नवी कपूर की उलझ के की जाए तो दोनों के आज के कलेक्शन कलेक्शन को मिलाकर भी डेडपूल एंड वुल्वरीन का आठवें दिन का बिजनेस नहीं होता है.
अजय देवगन और जाह्नवी कपूर की फिल्म का कलेक्शनअजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था ने ओपनिंग डे पर शाम 10.30 तक महज 2 करोड़ का कलेक्शन किया है और जाह्नवी कपूर की उलझ तो महज 1.10 करोड़ पर ही अटकी है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो दोनों फिल्में बहुत जल्द डिजास्टर घोषित दी जाएंगी. उम्मीद है कि इस वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी बढ़त देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 में 5 विवाद हमेशा रहेंगे याद, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे वीडियो