द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 27 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है, चारों तरफ से वाहवाही लूट रही द कश्मीर फाइल्स में नजर आए एक्टर्स की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में कृष्णा पंडित के किरदार में नजर आ रहे दर्शन कुमार को भी खूब तारीफें मिल रही हैं. एक्टर दर्शन कुमार की अदाकारी के लोग कायल हो गए हैं. दर्शन कुमार को आज जितनी पॉपुलैरिटी मिल रही है शायद उतनी कभी नहीं मिली है.


एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म तेरे नाम से की थी.  फिल्म तेरे नाम को लेकर दर्शन कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया था, जब वह सिर्फ 13-14 साल के थे, जब उनके दोस्त फिल्म के इंटरव्यू के लिए जा रहे थे. तब कुछ दोस्त जबरदस्ती उन्हें भी ले गए और वहां उनका सेलेक्शन हो गया. दर्शन कुमार ने बताया, फिल्म तेरे नाम में उन्होंने सलमान खान के दोस्त का किरदार निभाया था. एक्टर ने बताया, उन्हें ऐसा लगता था कि फिल्म के बाद सलमान खान उन्हें पहचानेंगे तक नहीं लेकिन वह जब मिले तो उन्होंने खूब तारीफ भी की थी. 


दर्शन कुमार ने एक अन्य इंटरव्यू में टाइम्स नाऊ से बात करते हुए कहा, कई फिल्में करने के बाद भी उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा. इतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे कि ट्रैवलिंग के लिए टिकट खरीद पाऊं, कई किलोमीटर पैदल ऑडिशन देने जाया करता था. एक्टर ने बताया, वह टिकट के पैसे बचाकर पार्लेजी बिस्किट खाया करते थे. फिर डबिंग करने जाया करते थे, जहां उन्हें दिन के 400-500 मिला करते थे. 






दर्शन कुमार ने बताया, नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने के बाद उन्हें कुछ टीवी सीरियल्स मिले. इसके बाद जाकर उन्हें पहली फिल्म मैरी कॉम मिली. मैरी कॉम मिलने के बाद उनकी जिंदगी में बदलावा आया और फिर उनकी किस्मत बदलनी शुरू हो गई. बता दें दर्शन कुमार ने द कश्मीर फाइल्स से पहले द फैमिली मैन, एनएच 10 और सरबजीत जैसी फिल्मों में काम किया है. 


हुस्न के जादू से पानी में आग लगाती दिखीं रुबिना दिलैक, बिकिनी पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा


बेहद हसीन हैं रितेश पांडे की एक्ट्रेस श्वेता शर्मा, ब्लैक बिकनी पहने लूटी लाइमलाइट