सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में फैंस अपने चहीते सितारों से सीधे तौर पर जुड़ चुके हैं. फैंस इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए अपने सितारों की कुछ ऐसी यादों को जी लेते हैं, जो पहले के जमाने में बहुत कम ही देखने को मिलती थी. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) की बचपन की तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं. इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर है इस बच्ची की, जो कैमरा में देखते हुए गुस्से भरी नजरों से घरवालों को डराती दिख रही है, लेकिन इनके चेहरे को देख कोई इनसे डर तो नहीं रहा लेकिन इनकी क्यूट लुक पर मर जरूर रहा है. बचपन में ही नहीं पर्दे पर भी इस एक्ट्रेस ने अपना गुस्सैल रूप दिखाया है.
 
सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस की तस्वीर वायरल होने लगी तो हमने सोचा क्यों न आपके साथ एक गेम खेला जाए, इस गेम में हम आपको एक हिंट देंगे, अगर आप इस एक्ट्रेस को पहचान पाते हैं तो बहुत ही बढ़िया, और अगर नहीं तो हम कब काम आएंगे, आपको इस हसीना का नाम जरूर बताएंगे...लेकिन हिंट के बाद. इस हसीना का नाम इनके रील लाइफ पिता से रियल लाइफ में जुड़ने की खबरें आ रही है. फिल्मों में इस एक्ट्रेस ने अपना दंगल (Dangal) रूप दिखाया है. इन दो लाइनों से अधिकतर लोग तो इस एक्ट्रेस को जान गए होंगे लेकिन अभी भी जो इन्हें नहीं पहचान पाया है, उनके लिए बता दें फोटो में दिख रही ये गुस्सैल बच्ची कोई और नहीं बल्कि फिल्म दंगल में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) हैं.
 

 
दंगल से नाम कमाने वाली फातिमा सना शेख का नाम बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) से जुड़ रहा है. इन दिनों इनके लिंक अप की खबरें सोशल मीडिया के गलियारों में आम सी हो गई हैं. लेकिन अभी तक इन दोनों ने साथ में अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है. बता दें फातिमा सना शेख जल्द ही फील्ड मार्शल सैम मोनेक्सो की बायोपिक सेम बहादुर में पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने जा रही हैं.