Urmila Matondkar Dance with Madhuri Dixit on Dance Deewane 3: डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3)  का आने वाला एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होगा, क्योंकि इस शो में 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) आने वाली हैं. वह अपकमिंग एपिसोड में बतौर जज शो का हिस्सा बनेंगी. हाल ही में कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों हसीनाएं उर्मिला की फिल्म 'जुदाई' के हिट गाने 'मुझे प्यार हुआ' पर थिरकती हुई नज़र आईं.  






उर्मिला और शो की जज माधुरी दीक्षित के इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा, क्योंकि बॉलीवुड की दो डांसिंग क्वींस को स्टेज शेयर करते और साथ में डांस करते हुए देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. जहां  उर्मिला मातोंडकर ब्लू कलर के जंपसूट और स्टेटमेंट पर्ल नेकलेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तो वहीं माधुरी दीक्षित भी पिंक ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 






इसके अलावा उर्मिला ने माधुरी के साथ उनकी फिल्म 'साजन' के गाने पर भी शानदार मूव्स किए. माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है और उर्मिला का अपनी फिल्म 'साजन' के गाने पर डांस करने को लेकर आभार भी जताया है. माधुरी ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'थैंक्यू उर्मिला मेरे साथ साजन के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए'. लोगों को उर्मिला और माधुरी के वीडियोज काफी पसंद आ रहे हैं.



यह भी पढ़ेंः


Dabboo Ratnani ने किया इशारा तो Shehnaz Gill ने भी यूं चिढ़ाया, देखें Video


Bigg Boss OTT: Raqesh Bapat की उम्र को लेकर Shamita Shetty ने किया कमेंट, कहा 'तुम सिर्फ43 के हो...'