Madhuri Dixit on Dance Deewane 3: डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) में इस हफ्ते शो में पहुंची हैं खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) की टीम वो भी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ. लिहाजा सेट पर हो रही है खूब मस्ती. जहां खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) डांस रियलिटी शो में पहुंचकर डांस करते दिखाई दिए तो वहीं माधुरी के साथ खेला गया खतरों के खिलाड़ी का मजेदार स्टंट.


स्पाइडर देख उछलीं माधुरी
डांस दीवाने 3 का एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें माधुरी दीक्षित की आंखों पर पट्टी बंधी दिखाई दे रही है. इस दौरान रोहित शेट्टी और कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी उनके हाथों पर कुछ न कुछ रखते दिखाई दे रहे हैं जिससे माधुरी काफी डर रही हैं. वहीं जब माधुरी दीक्षित के हाथों पर स्पाइडर रखा गया तो माधुरी ये देखकर डर के मारे उछल पड़ी. जरा देखिए ये मजेदार वीडियो. 






भारती और हर्ष को बनाया बंधक
वहीं शो का एक और प्रोमो सामने आया है. जिसमें भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बंधक बने हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्हें बंधक बनाया है अर्जुन बिजलानी ने. जो डांस दीवाने के पहले 2 सीजन होस्ट कर चुके हैं और अब एक बार फिर अर्जुन शो को होस्ट करना चाहते हैं लिहाजा उन्होंने भारती और हर्ष को बना लिया है बंधक. 





खतरों के खिलाड़ी और डांस दीवाने 3 दोनों ही शो अब अपने-अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. काफी कंटेस्टेंट एक-एक कर शो से बाहर हो चुके हैं और अब जल्द ही शो का फिनाले वीक होगा. हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 11 में टिकट टू फिनाले के लिए जंग हुई थी. शो में अभी अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, वरुण सूद, दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, राहुल वैद्य बजे हुए हैं.


ये भी पढ़ेंः यूजर ने पूछा, 'क्या Shilpa Shetty और Shamita Shetty आपकी बहनें हैं?' Sunanda Shetty ने ऐसा जवाब देकर की बोलती बंद