देश-दुनिया में फैली कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया को रोक दिया है. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स लॉकडाउन के बीच अपने घरों में रुके हुए हैं. लेकिन सलमान खान लॉकडाउन के बीच अपने कई म्यूजिक वीडियो लॉन्च कर चुके हैं और वो सुपरहिट भी हुए हैं. भाईजान के बाद फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा की अगली फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इस फिल्म का नाम और थीम आपको हैरान कर देगा. इस फिल्म का नाम 'कोरोना वायरस' है और इसकी थीम इसी महामारी के आप-पास घूम रही है.
राम गाोपाल वर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और अगस्त्य मंजू ने इे डायरेक्ट किया है. यह फिल्म तेलुगु में बनी है. फिल्म का ट्रेलर चार मिनट से ज्यादा का है. इसमें अगस्त्य मंजू ही लीड रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म को श्रेयस ईटी ऐप पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म के ट्रेलर के आखिरी में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस पर आधारित यह विश्व की पहली फिल्म है. लेकिन कनाडाई निर्देशक मुस्तफा केशवारी अप्रैल में ही 'कोरोना' नाम की फिल्म बना चुके हैं.
यहां देखिए कोरोना वायरसे फिल्म का ट्रेलर