मुम्बई: अपने जमाने की जानी-मानी, एक सह-अभिनेत्री और एक सफल होस्ट के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तबस्सुम कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पिछले हफ्ते मुम्बई के अस्पताल में भर्ता कराया गया था. मगर अच्छी खबर ये हैं अब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और मंगलवार के दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.


77 वर्षीय तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल ने एबीपी न्यूज़ से खास बात करते हुए कहा, "मां में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे और वे एसिम्टमैटिक थीं. उनकी तबीयत अब ठीक है और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी."


भर्ती होने से दो दिन पहले तक कर रही थी शूटिंग- होशांग


होशांग ने एबीपी न्यूज़ से कहा,‌ "अस्पताल में भर्ती होने‌ से दो दिन पहले तक वे शूटिंग कर रही थीं और अचानक से उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था जिसके चलते और उनकी उम्र के मद्देनजर हमें उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा."


गौरतलब है कि होशांग गोविल ने तबस्सुम को अल्जाइमर नामक गंभीर बीमारी होने की खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद और सरासर गलत बताया. इसके बारे में होशांग ने एबीपी न्यूज़ से कहा, हाल ही में मैंने भी इसके बारे‌ में सुना. पता नहीं उन्हें अल्जाइमर होने की बात किसने और क्यों फैलाई है. ऐसी कोई बात नहीं है. ये खबर झूठी है. कोरोना के लिए अस्पताल में दाखिल कराये जाने से दो दिन पहले तक वे शूटिंग में बिजी थीं."


कामयाब टेलीविजन होस्ट रही हैं तबस्सुम


उल्लेखनीय हैं कि 77 साल की उम्र में भी तबस्सुम सक्रिय हैं. वे पिछले 10 सालों से टीवी एशिया के लिए एक शो करती आ रही है जिसका नाम है 'अभी तो मैं जवान हूं.' इसके अलावा, वे पिछले कई सालों से अपने यू ट्यूब चैनल के लिए भी लगातार वीडियो बनाती आ रही हैं. तबस्सुम ने 70 के दशक में एक कामयाब टेलीविजन होस्ट के तौर पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. दूरदर्शन पर 21  साल से भी ज्यादा समय तक चले बेहद लोकप्रिय टॉक शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन में' के जरिए वे कई बड़ी-बड़ी फिल्मी और टीवी शख्सियतों के इंटरव्यू लेती नजर आईं.


तब्बस्सुम ने 1947 में बेबी तबस्सुम के नाम से हिंदी फिल्म 'नरगिस' से इंडस्ट्री में कदम रखा था और बालिग होने के बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया.