नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि उनके घर में नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. उनके फैंस से लेकर कई फिल्मी सितारों ने कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ को बधाइयां दीं. इस खास मौके पर कॉमेडियन भारती सिंह ने कपिल शर्मा के लिए इंस्टाग्राम पर एक बहुत प्यारा संदेश लिखा है. उन्होंने कपिल शर्मा को पितृत्व अवकाश पर जाने की सलाह दी है.


भारती ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा


भारती ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ का एक फोटो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, " यहां एक लड़का है. 1 फरवरी मेरे लिए हमेशा एक विशेष तारीख रहेगी. मेरी खुशियों का पिटारा जूनियर कपिल, तुम मेरे लिए बहुत खुशियां लाए हो. मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. कपिल शर्मा भाई आपको पितृत्व अवकाश ले लेना चाहिए और अपनी एंजेल के साथ खूब समय बिताना चाहिए. भगवान आपको खूब आशीर्वाद दे बच्चे. मैं तुम्हें अपनी बाहों में पकड़ने के लिए इंतजार नहीं कर सकती."





इस पोस्ट में भारती ने कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ को टैग किया है. अब तक इस पोस्ट को करीब दो लाख लोग लाइक कर चुके हैं और हजारों लोगों ने कमेंट कर कपिल को बधाइयां दी हैं. गौरतलब है कि कपिल और गिन्नी का यह दूसरा बच्चा है. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कपिल और गिन्नी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, "बधाई हो गिन्नी और कपिल. आपके छोटे बेबी के लिए ढेर सारा प्यार." इनके अलावा भी कई बॉलीवुड सितारों ने कपिल को पिता बनने पर शुभकामनाएं दीं.


कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. उन्होंने पिछले महीने सोशल मीडिया पर यह जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि शो का नाम क्या होगा और यह कब रिलीज होगी. कपिल शर्मा बॉलीवुड में भी अपनी फिल्मों से धमाल मचा चुके हैं.