इंडिया की इकलौती महिला कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. भारती ने साल 2017 में एक्टर, कॉमेडियन, राइटर हर्ष लिम्बाचिया ( Haarsh Limbachiyaa) से शादी कर घर बसा लिया है. वहीं छोटे पर्दे के ये दोनों कलाकार दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी बन चुकी है. भारती और हर्ष की मीठी नोक-झोंक फैंस को बेहद पसंद आती है.





अब ऐसे में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. भारती सिंह ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और हर्ष की तस्वरी शेयर कि है जिसे उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहैं हैं और लगातार इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वायरल हो रही इसी तस्वीर में भारती और हर्ष दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा- 'कुछ प्यारी तस्वीर, लव यू मिस्टर लिम्बाचिया.'





आपको बता दें कि हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह की इस खूबसूरत तस्वीर को फैंस सोशल मीडिया पर काफी प्यार दे रहे हैं. कुछ ही समय में इस तस्वीर को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं दोनों सोनी चैनल के डांस रिएलिटी शो को एक साथ होस्ट कर रहे हैं. इस शो में हर्ष और भारती ने अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत रखा है.