12 जनवरी को ये वीडियो अपलोड की गई थी. जिसे अब तक 2 लाख 97 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आदिल खान कोरियोग्राफर के साथ साथ यूट्यूबर, फिटनेस ब्लॉगर भी हैं. जो अक्सर अलग अलग गानों पर अलग अलग सेलेब्रिटीज के साथ अपनी डांस वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते रहते हैं. और इस बार वो डेज़ी शाह के साथ नज़र आए हैं. दिव्या खोसला के पॉपुलर गाने को कर चुके हैं कोरियोग्राफ यूं तो आदिल खान किसी परिचय के मोहताज नहीं है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी याद पिया की आने लगी सॉन्ग से. जिसमें दिव्या खोसना ने बेहतरीन डांस किया था. इस गाने की कोरियोग्राफी सभी को काफी पसंद आई थी. महजड 26 साल की उम्र में आदिल ने काफी नाम कमा लिया है, वो डांस दीवाने में भी बतौर कोरियोग्राफर नज़र आ चुके हैं. जहां उनकी बेहतरीन कोरियोग्राफी का नमूना देखने को मिला था. ये भी पढ़ें ः Tandav वेब सीरीज़ पर विवाद के बाद पहली बार यहाँ स्पॉट हुए Saif Ali khan, नहीं बोले एक भी शब्द दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने पर जमकर नाचे कोरियोग्राफर Aadil Khan और एक्ट्रेस Daisy Shah, एक ही टेक में कर दिया पूरा डांस
एबीपी न्यूज़ | 19 Jan 2021 08:35 PM (IST)
आदिल खान की कोरियोग्राफी पर डेज़ी शा का ये डांस काफी धमाकेदार है. खास बात ये है कि दोनों ने एक ही टेक में ये डांस कम्प्लीट किया है. लेकिन दोनों की एनर्जी कमाल की रही है.
Source - Youtube
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की फिल्म ये जवानी है दीवानी जितनी हिट रही थी उतने ही लोगों को इस फिल्म के गाने भी काफी पसंद आए थे. खासतौर से दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड(Delhi wali girlfriend Song). जिस पर रणबीर और दीपिका ने काफी अच्छा और एनर्जेटिक डांस किया था. वहीं इन दिनों इसी गाने पर कोरियोग्राफर आदिल खान(Aadil Khan) और एक्ट्रेस डेज़ी शाह(Daisy Shah) की डांस वीडियो भी सामने आई है. जो काफी पसंद की जा रही है. एक ही टेक में किया डांस आदिल खान की कोरियोग्राफी पर डेज़ी शा का ये डांस काफी धमाकेदार है. खास बात ये है कि दोनों ने एक ही टेक में ये डांस कम्प्लीट किया है. लेकिन दोनों की एनर्जी कमाल की रही है. वहीं डेज़ी को देखकर काफी हद तक दीपिका पादुकोण की याद आ रही है. क्योंकि उनके ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर उनके डांस तक सब कुछ दीपिका से मिलता जुलता है. कई जगहों पर तो डेज़ी बिल्कुल दीपिका ही लग रही हैं.