बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. चित्रांगदा 45 साल की उम्र में भी यंग एक्ट्रेस को खूबसूरती के मामले में टक्कर देती हैं. चित्रांगदा अपने अब तक के करियर में कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. आखिरी बार एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास में नजर आई थी. खैर आज हम उनके करियर की नहीं बल्कि उनकी खूबसूरती के राज के बारे में बताने जा रहे हैं. 


दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने बालों और स्कीन का ख्याल कैसे रखती हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों का जिक्र करते हुए बताया कि वो बालों से डैंड्रफ से बचाने और बालों से ऑयल को हटाने के लिए बेसन और अंडे से बना हेयर मास्क अप्लाई करती हैं, जो कि उनके बालों के लिए काफी फायदेमंद भी रहता है. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब उन्हें लगता है कि हेयर फॉल होने शुरू हो गए हैं तो इसके लिए वो कुछ हेयर सप्लीमेंट लेना शुरू कर देती हैं, वहीं बालों को हेल्दी रखने के लिए ओमेगा-3 69 के कैप्सूल लेती हैं.






वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें डाइट में जूस काफी पसंद हैं. लेकिन एक ऐसा ड्रींक है जिसे वो रोज लेती हैं और इससे उनकी स्क्रीन पर काफी असर भी पड़ता है. ये ड्रींक है चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस. इस जूस एक्ट्रेस कई बार करेला भी मिक्स कर लेती हैं. इस ड्रींक को रोजाना खाली पेट पीने से उनकी स्कीन पर काफी प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा रात को सोने से पहले एक्ट्रेस नाइट क्रीम जरूर अप्लाई करती हैं और पूरे दिन खूब पानी भी पीती हैं.


असल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं विक्रांत मैसी की दुल्हनियां शीतल ठाकुर, यहां देखें खूुबसूरत तस्वीरें


हिना खान ने पिता की पहली डेथ एनिवर्सिरी पर शेयर किया भावुक वीडियो, बोलीं- इस दिन ने सब कुछ बदल दिया...