Ayushmann Khurrana buys a New Apartment in Mumbai: जिस तरह की फिल्में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) कर रहे हैं उससे लगातार उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा होता जा रहा है. और आज वो बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं. फिलहाल वो चंडीगढ़ करे आशिकी (Chandigarh Kare Aashiqui) को लेकर तारीफ बटोरने में बिजी हैं. फिल्म में उनके रोल और उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है. और हर तरफ इन दिनों आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ही छाए हुए हैं. वहीं अब खबर है कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने मुंबई में एक नया घर खरीदा है जिसमें जल्द ही वो परिवार संग शिफ्ट करने वाले हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नवंबर में आयुष्मान खुराना ने ये नया घर (Ayushmann Khurrana New House)  खरीदा है. उन्होंने इस घर को बीते साल ही रजिस्टर करा दिया था. जिसके लिए उन्होंने 96 लाख की स्टांप ड्यूटी भी भरी है. ये घर मुंबई के पॉश एरिया में बताया जा रहा है. जिसकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है. 


इतने करोड़ में खरीदा नया आशियाना 
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आयुष्मान खुराना का नया घर (Ayushmann Khurrana New Apartment) कम से कम 19 करोड़ की कीमत का है जिसमें आयुष्मान जल्द ही पत्नी ताहिर कश्यप (Tahira Kashyap) और बच्चों के संग शिफ्ट करने वाले हैं. फिलहाल घर के इंटीरियर का काम चल रहा है. हाल ही में कई और सेलेब्स ने भी घर खरीदा था और अब इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम भी जुड़ गया है. आयुष्मान खुराना के इस नए अपार्टमेंट में उन्हें चार गाड़ियों का पार्किंग स्पेस भी मिला है.  


अब अनेक में दिखेंगे आयुष्मान खुराना
चंडीगढ़ करे आशिकी के बाद अब आयुष्मान अनेक में दिखेंगे जिसमें विकास शर्मा और शेफाली गांगुली भी होंगे. इसके अलावा वो एक और मनोरंजक फिल्म डॉक्टर जी का हिस्सा हैं. इस फिल्म के चर्चे अभी से खूब हो रहे हैं. क्योंकि इस फिल्म का कंटेंट काफी जुदा है.  


ये भी पढ़ेः Rashmika Mandanna Boyfriend: साउथ के इस ‘राउडी’ के साथ जुड़ रहा है पुष्पा की हीरोईन रश्मिका मंदाना का नाम, जानते ही उछल पड़ेंगे