वर्ल्ड प्रीमैच्योरिटी डे पर हर साल दुनिया भर के माता-पिता समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के बारे में अपने अनुभव को साझा करते हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने भी इस दिन एक भावुक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की. अपनी पोस्ट में सेलिना ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने प्रीमैच्योर बच्चे की बर्थ के दौरान उसकी मौत के दुख को झेला था. सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने बच्चे की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने प्रीमैच्योर बर्थ या बच्चों के समय से पहले जन्म लेने को काफी कठिन समस्या कहा.


प्रीमैच्योर बर्थ को बताया गंभीर समस्या


उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ‘हर साल वक्त से पहले जन्म लेने वाले लाखों बच्चों की जिदंगी की खातिर जागरूकता पैदा करने के मकसद से वर्ल्ड प्रीमैच्योर डे मनाया जाता है. इस दिवस की शुरूआत 17 नवंबर 2011 को हुई थी. वह लिखती है कि प्रीमैच्योर बर्थ एक बेहद गंभीर समस्या है. हालांकि इस दर्द के आखिरी छोर पर एक आशा की किरण भी नजर आती है. जो भी माता-पिता एनआईसीयू या निओनेटल इंटेसिव केयर यूनिट में हैं, उन्हें मैं और पीटर हेग विश्वास दिलाते हैं कि चीजें सही हो रही हैं. आने वाला समय भी बेहद रोमांचकारी होगा. हम उस दर्द से गुजर चुके हैं जब हमारा बच्चा एक एनआईसीयू में था और दूसरे के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी. हम एनआईसीयू के डॉक्टर को थैंक्यू कहते हैं कि आर्थर हमारे साथ घर आ सका’.



प्रीमैच्योर बेबीज का ध्यान रखने की कही बात


सेलिना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि , ‘कई प्रीटर्म बेबीज पूरी लाइफ मेडिकल चुनौतियां झेलते हैं, हालांकि कुछ स्वस्थ हो जाते हैं. कुछ तो विंस्टन चर्चिल और अल्बर्ट आइंस्टीन और हां, मेरे बेटे आर्थर जेटली हेग जैसी मशहूर हस्ती भी बन जाते हैं. आर्थर के लिए अपनी प्रार्थनाएं और आशीर्वाद जारी रखें और प्रीमैच्योर बेबीज का पूरा ध्यान रखें.’


सेलिना के एक बच्चे की हो गई थी मौत


नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी सेलिना जेटली ने होटल व्यवसायी पीटर हेग के साथ 23 जुलाई 2011 में शादी की थी. 2012 में उनके जुड़वा बच्चे हुए थे. पांच साल बाद फिर से जुड़वां लड़कों शमशेर और आर्थर को जन्म दिया लेकिन हार्ट प्रॉब्लम की वजह से शमशेर की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें

‘जुग जुग जियो’ में दिखेगी वरूण धवन और कियारा की सिजलिंग केमिस्ट्री, देखिए दोनों का लुक

कोरोना: सलमान खान ने खुद को किया आइसोलेट, स्टॉफ मेंबर्स की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव