Joe Jonas Reveals About His Skin Care: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के हस्‍बेंड निक जोनस (Nick Jonas) के भाई और जाने-माने अमेरिकन सिंगर जो जोनस (Joe Jonas) ने खुलासा किया है कि किस तरह वह अपनी स्किन का ख्‍याल रखते हैं और इसके लिए वह कॉस्‍मेटिक ट्रीटमेंट (Cosmetics Treatment) का भी सहारा लेते हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपना 33वां जन्‍मदिन मनाया है. उनके हैंडसम दिखने के पीछे कॉस्‍मेटिक ट्रीटमेंट का भी हाथ है. इसको लेकर उन्‍होंने अपने विचार रखे हैं. 


पुरुष भी रखें स्किन का ख्‍याल 


जो जोनस चाहते हैं कि पुरुष भी अपनी स्किन का पूरा ख्‍याल रखें और अपने लुक को मेंटेन रखने के लिए कॉस्‍मेटिक इंजेक्‍शन का भी इस्‍तेमाल करें. वह चाहते हैं कि लोग इस नई धारणा को स्‍वीकार करें. सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी कॉस्‍मेटिक ट्रीटमेंट के जरिए खुद को मेंटेन रख सकते हैं. 


ई! न्‍यूज के मुताबिक, Allure को दिए इंटरव्‍यू में जो जोनस ने कहा, ‘’मेरे लिए कॉन्फिडेंस से खूबसूरत कोई और चीज नहीं और आपका सबसे अच्‍छा लुक आपके सबसे अच्‍छा महसूस होने से ही आता है.’’ 


फ्राउन लाइंस का कराते हैं ट्रीटमेंट 


जो जोनस ने यह भी बताया कि वह फ्राउन लाइंस का ट्रीटमेंट कराते हैं. इसके लिए उन्‍होंने कॉस्‍मेटिक इंजेक्‍शन का सहारा लिया और जब उन्‍होंने इसे लेना शुरू किया तो बेहतर परिणाम सामने आए और साथ ही उनमें आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ा जिनकी उन्‍हें जरूरत थी. 




धारणा बदलने की है जरूरत 


जो जोनस को उम्‍मीद है कि कॉस्‍मेटिक ट्रीटमेंट पर उनके खुलकर बात करने से दूसरे पुरुषों को भी प्रोत्‍साहन मिलेगा. वह चाहते हैं कि सभी पुरुष खुलकर अपनी स्किन केयर के बारे में बातें करें और इस पर विचार-विमर्श करें. उन्‍हें खुशी है कि वह इस पर खुलकर बोल पा रहे हैं. ये कोई बिग सीक्रेट्स नहीं है. लोगों के बीच पुरुषों के कॉस्‍मेटिक ट्रीटमेंट को लेकर धारणा बदलने की जरूरत है. 


जो जोनस (Joe Jonas) ने लोगों को यह सलाह भी दी कि अगर वो इस तरह का ट्रीटमेंट कराना चाहते हैं तो ना सिर्फ एक्‍सपर्ट्स से बात करें, बल्कि पूरी रिसर्च भी करें.


यह भी पढ़ें: 'लाइगर' के डायरेक्‍टर Puri Jagannadh ने किया खुलासा, कितना मुश्किल था माइक टायसन को फिल्‍म में लेना


यह भी पढ़ें: 'अचानक हिन्दू जाग उठे'- Lal Singh Chaddha के बायकॉट पर मुकेश खन्ना ने दिया ऐसा बयान, हो रही है चर्चा