Nagarjuna on Ponniyin Selvan 1: तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) ने निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) और उनकी 'पोन्नियिन सेल्वन: 1' (Ponniyin Selvan: 1) की पूरी यूनिट को बधाई देते हुए कहा है कि इक्का-दुक्का निर्देशक ने ऐतिहासिक कथाओं के साथ साबित कर दिया है कि वह हमेशा से एक मास्टर शिल्पकार थे. चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म 'द घोस्ट' (The Ghost) की यूनिट द्वारा बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में, जिसका तमिल में शीर्षक है 'रत्न - द घोस्ट', नागार्जुन ने कहा, "इससे पहले कि मैं अपनी आगामी फिल्म के बारे में बात करूं, मैं मणि सर को बधाई देता हूं. 'पोन्नियिन सेल्वन' हमेशा से उनका सपना रहा है. उन्होंने इस बारे में मुझसे भी कई बार बात की थी."


उनके साथ काम करने की अच्छी यादें हैं


यह कहते हुए कि इक्का-दुक्का निर्देशक ने साबित किया है कि वह हमेशा एक मास्टरक्राफ्ट्समैन थे, अभिनेता ने कहा, "मेरे पास 1988 में 'गीतांजलि' में उनके साथ काम करने की बहुत अच्छी यादें हैं. मैंने उनके काम की यात्रा और उन्होंने जो हासिल किया है, देखा है."


उन्होंने कहा, "मैं विक्रम, मेरे प्यारे भाई कार्थी, जयम रवि, ऐश्वर्या राय, तृषा और निश्चित रूप से ए.आर. रहमान को बधाई देना चाहता हूं. मैं उन सभी को उनके द्वारा दी गई अद्भुत कला के लिए बधाई देना चाहता हूं." यह बताते हुए कि उनका जन्म और पालन-पोषण चेन्नई में हुआ था, इससे पहले कि उनके पिता उन्हें हैदराबाद ले गए, अभिनेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि जब भी वह चेन्नई आते हैं तो घर आते हैं.


इस दिन रिलीज हो रही है फिल्म


बहरहाल, अगर बात नागार्जुन (Nagarjuna) की 'द घोस्ट' (The Ghost) की करें तो ये फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में साउथ की पॉपुलर अभिनेत्री सोनल चौहान (Sonal Chauhan) और काजल अग्रवाल (Kajol Aggarwal) भी हैं.


ये भी पढ़ें- 


KBC में आई इस कंटेस्टेंट के आगे हारे अमिताभ बच्चन, पहली बार बताया कौन सा स्पोर्ट देखना करते हैं पसंद? 


KBC 14 में हिमाचल से आई इस कंटेस्टेंट ने बताई अपनी कुकिंग स्किल, मोमोज....का नाम सुन ललचाए अमिताभ बच्चन