Rihanna Flaunt Her Baby Bump At Met Gala: मेट गाला 2025 में कियारा आडवाणी के बाद मशहूर सिंगर रिहाना भी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई. दरअसल सिंगर तीसरी बार मां बनने वाली हैं. ये गुड न्यूज उन्होंने मेट गाला के जरिए ही फैंस के साथ शेयर की है. रेड कार्पेट पर उनका बेबी बंप देख हर कोई चौंक गया है.
रेहाना ने मेट गाला में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
मेट गाला के पहले दिन जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. वहीं रिहाना का स्टाइलिश लुक और प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट भी फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज रहा. रेहाना ने रेड कार्पेट पर ग्रे कलर का टू-पीस आउटफिट पहनकर शानदार एंट्री ली. इस लुक में सिंगर का बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा था. एक्ट्रेस की ये गुड न्यूज जानकर उनके फैंस बेहद खुश है और सोशल मीडिया पर अब चारों तरफ इसी की चर्चा हो रही है.
रेड कार्पेट पर सिंगर ने ली स्टाइलिश एंट्री
रेहाना ने मेट गाला के लिए “टेलर्ड फॉर यू” ड्रेस कोड कैरी किया. अपने लुक को सिंगर ने एक टॉप हैट, पोल्का डॉट नेकटाई, पॉकेट स्क्वायर, डायमंड ब्रोच और टू-टोन हील्स के साथ कंपलीट किया है. इस लुक में रेहाना बहुत ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं. वहीं बेबी बंप एक्ट्रेस के लुक की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ा रहा है. रेहाना की फोटोज और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
अनंत अंबानी के वेडिंग फंक्शन में पहुंची थीं रेहाना
बता दें कि अनंत अंबानी के शादी के फंक्शन में शामिल होने के लिए रेहाना पिछले साल इंडिया आई थी. इस फंक्शन में सिंगिंग के लिए उन्होंने मोटी रकम चार्ज की थी. वहीं कई बॉलीवुड स्टार्स उनके साथ स्टेज पर थिरकते हुए भी नजर आए थे. रेहाना ने एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मियों के साथ भी कई पोज दिए थे.
ये भी पढ़ें -