नई दिल्लीः द कपिल शर्मा शो के होस्ट और अभिनेता कपिल शर्मा हाल ही में एक पंजाबी कॉमेडी चैट शो में नजर आए. इस पंजाबी कॉमेडी चैट शो को इनके करीबी दोस्त अभिनेता घुग्गी होस्ट कर रहे हैं. इसकी जानकारी कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए दी.
शो के दौरान जब कपिल शर्म से पूछा गया कि उन्हें अपनी पत्नी गिन्नी से प्यार का अहसास कब हुआ तो इस पर कपिल शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बात का जवाब अब तक पता नहीं चला है.
पंजाबी कॉमेडी चैट शो के दौरान कपिल शर्मा पठानी लुक में काफी आकर्षक लग रहे थे. जिस दौरान दर्शकों को उनका मजाकिया रूप में देखने को मिला. शो के दौरान कपिल काफी मस्ती करते भी नजर आए.
शो में जब कपिल से बताया कि उन्हें अभी भी पता नहीं है कि उन्हें गिन्नी से प्यार का अहसास कब हुआ. तब होस्ट घुग्गी ने कहा कि आपको यकीन है कि उनके साथ प्यार हो गया है, लेकिन इसके बारे में गंभीर नहीं हैं. जिसके बाद मजाकिया अंदाज में कपिल कहते हैं कि आप मेरा तलाक करवा देंगे.