Bollywood Celebs Reaction On Kartik New Car: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) की सफलता को खूब एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के सफल होने की खुशी में  फिल्म के प्रोड्यूसर भुषण कुमार (Bhushan Kumar) ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को देश की पहली मैकलारेन जीटी (McLaren GT) कार गिफ्ट की है. इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रूपये हैं.


बहरहाल, कार्तिक (Kartik Aaryan) को जैसे ही ये कार मिली उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद उनके फैंस इसके लिए उन्होंने बधाई देने लगे. किसी ने लिखा कि ‘ये आपके मेहनत का फल है’ तो किसी ने कहा- ‘अब कार्तिक रूकने वाला नहीं है.’


फिल्मी सेलेब्स ने दिए ऐसे रिएक्शन


फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने भी कार्तिक (Kartik Aaryan) के इस नई कार पर अपना रिएक्शन दिया है. फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘मुबारकबाद’. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kaporo) का भी इस पर रिएक्शन सामने आया. उन्होंने लिखा- ‘कटोरी की नई कार’ जिसका जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा- ‘ये कटोरी की दुनिया है, और हम इसी में रह रहे हैं’. जानकारी के लिए बता दें, कटोरी कार्तिक आर्यन के कुत्ते का नाम है.


इसके बाद अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी कार्तिक के कार को लेकर कमेंट किया और लिखा- ‘खूबसूरत’, जिसका मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए कार्तिक ने पूछा ‘कार या मैं?’ इस खूबसूरत कार को देखकर यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने कार्तिक से इसके माइलेज को लेकर सवाल किया. जिसका एक्टर ने भी बड़ा प्यार जवाब दिया. कार्तिक ने लिखा- ‘मम्मी को मार्केट ले जाने जितना तो होगा ही भाई.’


बहरहाल, कार्तिक (Kartik Aaryan) को बधाई मिलने का सिलसिला अब भी जारी है और तमाम चाहने वालों से लेकर बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन इसपर सामने आ रहा है.


ये भी पढ़ें- Shamshera Trailer की ये पांच दिलचस्प बातें कर देंगी आपको फिल्म देखने को मजबूर


Shamshera Trailer: रिलीज हुआ 'शमशेरा' का धमाकेदार ट्रेलर, 'रॉकी भाई' की बादशाहत हिलाने आ रहे हैं रणबीर कपूर और संजय दत्त