Nayanthara Husband Vignesh On Surrogacy Controversy: साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) और डायरेक्टर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. 4 महीने पहले शादी के बंधन में बंधे ये कपल हाल ही में सरोगेसी के ज़रिए दो जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बने हैं, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए इन्होने फैंस के साथ साझा की. इस खबर के सामने आने के बाद दोनों को माता-पिता बनने की बधाई भी मिली, साथ ही विवादों का भी सामना करना पड़ा.
नयनतारा और विग्नेश इसी साल जून के महीने में शादी के बंधन में बंधे हैं. उनकी शादी को अभी सिर्फ 4 महीने ही हुए हैं. वहीं सरोगेसी का सहारा लेते हुए दोनों जुड़वा बच्चो के माता-पिता भी बन गए. इसके लिए फैंस की तरफ से दोनों को खूब बधाईयां मिली, लेकिन वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना की बच्चे के मामले में दोनों ने सरोगेसी के ज़रिए इतनी जल्दी क्यों दिखाई. इतना ही नहीं तामिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने इस मामले की जांच भी कराने की बात कह दी कि कहीं इतनी जल्दी बच्चे के जन्म में सरोगेसी के किसी नियम को तो नहीं तोड़ा गया है. हालांकि अब तक इस मामले में नयनतारा और विग्नेश की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है. इसी बीच अब विग्नेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
विग्नेश ने कही ये बातें
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विग्नेश शिवन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आपके पास हर एक चीज एक सही समय पर आती है. सब्र रखिए, आभारी रहिए.”
इससे पहले भी विग्नेश का एक पोस्ट सामने आया था, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “सिर्फ उन लोगों की तरफ ध्यान दीजिए जो आपकी फिक्र करते हैं, आपके लिए हमेशा खड़े रहते हैं और आपका अच्छा चाहते हैं. वो ही आपके खास हैं.” बहरहाल, दोनों ने अब तक सरोगेसी को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth पर लाल साड़ी पहने दुल्हन की तरह सजी नज़र आईं Sapna Chaudhry, अदाएं देख आप भी हो जाएंगी दीवाने