सिल्वर स्क्रीन पर सफलता के बावजूद कई ऐसे कलाकार होते हैं, जो निजी जिंदगी में बनने वाले रिश्तों में वैसी सफलता हासिल नहीं कर पाते. इसके बावजूद वो डटे रहते हैं और खुद को खुश रखने और प्यार के कई दूसरे कारण ढूंढ़ लेते हैं. अभिनेत्री श्वेता तिवारी भी एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्हें स्क्रीन पर खूब नाम मिला, लेकिन निजी जीवन के रिश्ते वो सुख नहीं दे पाए. फिर भी वो अपना मुकाम हासिल करने में कामयाब रही हैं. बीते दशक में ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से घर-घर में जाना पहचाना चेहरा और नाम बनने वाले श्वेता तिवारी छोटे पर्दे की सफल अभिनेत्रियों में थी. हालांकि उनकी सफलता वैवाहिक जीवन में वो स्तर हासिल नहीं कर सकी. 9 साल चली पहली शादी बिग बॉस विजेता रह चुकी श्वेता 2 बार प्यार, शादी और तलाक के कारण सुर्खियों में भी रहीं और फिर उन्होंने कुछ वक्त पहले बताया कि उन्हें तीसरी बार भी प्यार हुआ है. हालांकि उन्होंने साफ किया था कि इस बार उनका प्यार कोई पुरुष नहीं, बल्कि उनके दो बच्चे हैं, जो उनके जीवन का बेहद अटूट हिस्सा है.
" data-captioned data-default-framing width="400" height="400" layout="responsive">
श्वेता का पहला प्यार थे टीवी एक्टर राजा चौधरी. दोनों की शादी 1998 में ही हो गई थी. उस वक्त श्वेता सिर्फ 19 साल की थीं और टीवी इंडस्ट्री में उनके कदम नहीं पड़े थे. ये शादी 2007 तक चली. श्वेता तिवारी ने राजा पर शराब पीकर मारपीट करने के आरोप लगाए थे. उनका तलाक कई दिन तक सुर्खियों में रहा था. दोनों की एक बेटी है. 2013 में हुई दूसरी शादी इसके बाद श्वेता और एक्टर अभिनव कोहली करीब आए. दोनों के बीच करीब 3 साल तक रिलेशनशिप रही और फिर 2013 में दोनों ने शादी कर ली. 2016 में दोनों का एक बेटा हुआ. हालांकि एक बार फिर प्यार ने उन्हें धोखा दिया. श्वेता ने अभिनव पर अपने और बेटी के साथ बुरे बर्ताव और हिंसा का आरोप लगाया था. 2019 में दोनों अलग हो गए.
" data-captioned data-default-framing width="400" height="400" layout="responsive">
फिलहाल श्वेता के जीवन में सिर्फ उनका काम और उनके 2 बच्चे ही हैं, जिनसे वो प्यार करती हैं. अपने बच्चों के बारे में बोलते हुए श्वेता ने कहा था कि अब वो किसी और वक्त नहीं दे सकतीं. ये भी पढ़ें मुंबई: जाने-माने फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी का 90 साल की उम्र में निधन एक्टर सुमीत व्यास के घर आई खुशियां, लॉकडाउन में पत्नी एकता कॉल ने दिया बेटे को जन्म