Raju Srivastava And Krk Fight: अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाने वाले राजू श्रीवस्तव (Raju Srivastava) हार्ट अटैक आने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं, जिस कारण से वो अपने चाहने वालों के बीच चर्चाओं में बने हुए हैं. गौरतलब है कि, राजू बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शो में भी नज़र आ चुके हैं. वहीं वो टीवी के पॉपुलर रियल्टी शो ‘बिग बॉस 3’ (Bigg Boss 3) का भी हिस्सा रह चुके हैं. इसी बीच इस सीजन के विनर और राजू को दोस्त विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने राजू को लेकर बात की है.


राजू की वजह से बिग बॉस का सफर हुआ था आसान


न्यूज एजेंसी आईएनएस से विंदू दारा सिंह ने पहले तो राजू के सेहत पर बात की और बताया की उनके बेटे से उन्होंने बात की है. इसी बीच विदूं दारा सिंह ने आगे बिग बॉस के पुराने दिन को याद करते हुए कहा- “राजू कमाल का इंसान है, बिग बॉस के घर के अंदर का माहौल काफी तनाव भरा था, लेकिन राजू अपनी कॉमेडी से उस तनाव को दूर कर देते थे. वो सभी को हंसाया करते थे और राजू की वजह से मेरी बिग बॉस की जर्नी काफी आसान रही थी”.


जब हुई थी केआरके और राजू की लड़ाई


गौरतलब है कि बिग बॉस के इसी सीजन का केआरके भी हिस्सा थे. इसको लेकर विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने बताया कि एक बार राजू (Raju Srivastava) और केआरके (KRK) की लड़ाई हो गई थी. इससे पहले मैंने हमेशा ही राजू को कॉमेडी करते हुए देखा था, लेकिन पहली बार मैंने उसे काफी गुस्से में देखा था. राजू ने केआरके को बेहतरीन तरीके से जवाब दिया था. दोनों के बीच में काफी बड़ी लड़ाई हुई थी, लेकिन कंटेंट सही नहीं होने के कारण उसे टेलीकास्ट नहीं किया गया था.


ये भी पढ़ें-



Unmarried Celebs Of Bollywood: सलमान खान ही नहीं, इन सितारों ने भी अब तक नहीं की शादी, एक को तो अकेलेपन से है प्यार


जब आधी रात में Bipasha Basu के पीछे पड़ गए थे गुंडे, फिर ड्राइवर ने उठाया था ऐसा कदम