दुनिया की मशहूर मैगजीन फोर्ब्स  ने हर साल की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटिज की लिस्ट जारी कर दी है. औऱ इस बार इस लिस्ट में खास बात ये है कि इसमें पहले स्थान पर किसी मेल एक्टर का नहीं बल्कि अमेरिका की रियलिटी टीवी सुपरस्टार और बिजनेस टायकून काइली जेनर का नाम है. बता दें कि इस मैगजीन के अनुसार काइली ने इस साल 590 मिलियन डॉलर यानि 40 अरब रुपए की कमाई की है. अमेरिका की रहने वाली सिर्फ 23 साल की काइली ने कमाई के मामले में बड़े से बड़े मेल एक्टर को भी पछाड़ दिया है.


काइली ने साल 2019 में 23 साल की उम्र में ही अरबपति का खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भी काइली जब 21 साल की थी तो उन्होंने  360 मिलियन डॉलर की कमाई कर खुद को टॉप पर पहुंच लिया था. वहीं काइली से पहले ये खिताब  फेसबुक के संस्थापक मार्क के नाम था। काइली  एक एक्ट्रैस होने के साथ-साथ कॉस्मेटिक कंपनी काइलीकॉस्मेटिक्स की मालकिन भी हैं। इस कंपनी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और कंपनी की वेल्यू 90 करोड़ डॉलर से भी अधिक बताई जा रही है।


दूसरे नंबर पर कैनी वेस्ट


कान्ये वेस्ट काइली जेनर के जीजा है और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. और मैगजीन के अनुसार काइली जेनर और कैनी वेस्ट ने साल 2020 में करीब 6.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की है.


तीसरे नबंर पर रोजर फेडरर


रोजर फेडरर को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. जिन्होंने 106.3 मिलियन की कमाई की है. ये इसमें शामिल होने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी हैं।


फोर्ब्स के टॉप 10 सितारे


इस लिस्ट में रेसलर और हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन, ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर नेमार, अमेरिकन एक्टर टेलर पेरी और अमेरिका की रेडियो और टीवी पर्सनैलिटी हॉवर्ड स्टेन जैसे सेलेब्स शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


क्या वजह है कि कथित 'Bollywood Gang' में पड़ी फूट ? | खबर फिल्मी है


Kaun Banega Crorepati 12 के स्टूडेंट्स स्पेशल वीक में अनामया योगेश दिवाकर नहीं दे पाए इस प्रश्न का सही जवाब