कोरोना संकट की वजह से हुए लॉकडाउन में सिनेमाघरों पर भी ताले लग गए थे. आठ महीने बंद रहन के बाद 15 अक्टूबर से थिएटर्स खुले हैं. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म इंदु की जवानी बॉलीवुड की तीसरी फिल्म है जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. लेकिन फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पा रही है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है.


डेटिंग एप के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म की कहानी


 अबीर सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी इंदु की जवानी फिल्म में कियारा ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक लड़की का रोल प्ले किया है. वहीं उनसे साथ लीड रोल में आदित्य सील हैं.  फिल्म की कहानी डेटिंग एप के मिस यूज के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म को भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एम्मे एंटरटेनमेंट) और निरंजन अयंगर, रयान स्टीफेंस (इलेक्ट्रिक एपल्स एंटरटेनमेंट) ने बनाया हैं.


इतना रहा तीन दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


जहां तक इंदु की जवानी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात है तो ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. 11 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का पहले दिन का नेट कलेक्शन तकरीबन 25 लाख रुपये रहा. वहीं रिलीज के दूसरे दिन शनिवार और तीसरे दिन रविवार को भी क्लेक्शन में कोई खास उछाल नहीं आया. वहीं ट्रेड जानकारों का कहना है कि अगर इंदु की जवानी नॉर्मल दिनों में रिलीज होती तो इसका पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75 लाख रुपये हो सकता था.


ओवरसीज में भी नहीं दिखा पाई कोई कमाल


जहां तक ओवरसीज कलेक्शन की बात है तो वहां भी इंदु की जवानी की परफारमेंस अच्छी नहीं रही है. 11 से 13 दिसंबर तक ओपनिंग वीकेंड में आस्ट्रेलिया में फिल्म ने करीब 5.79 लाख का कलेक्शन किया. न्यूजीलेंट में 1.65 लाख रुपये और फिजी में भी यह फिल्म सिर्फ 1.92 लाख का कलेक्शन ही कर पाई





ये भी पढ़ें

सचिन-धोनी और मैरी कॉम के बाद अब विश्वनाथन आनंद पर बनेगी बायोपिक, जानिए डिटेल्स

कंगना रनौत ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, आने वाली फिल्म 'तेजस' को लेकर की बातचीत