Sridevi Love Story: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. आज हम आपको श्रीदेवी की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा ही वाकया सुनाने जा रहे हैं जिसके बाद एक्ट्रेस को ‘होम ब्रेकर’ यानी घर तोड़ने वाला कहा जाने लगा था. असल में श्रीदेवी और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की वाइफ मोना शौरी कपूर (Mona Shourie Kapoor) अच्छी दोस्त थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी उन दिनों एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ सीरियस रिलेशन में थीं और मोना की अच्छी दोस्त थीं.

वहीं,  इस बीच श्रीदेवी का मिथुन से ब्रेकअप हो गया था. हालांकि, ब्रेकअप के बाद श्रीदेवी की नजदीकियां बोनी के साथ बढ़ने लगीं और दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बात सिर्फ यहीं तक नहीं रुकी, इस बीच शादीशुदा बोनी कपूर और श्रीदेवी की नजदीकियों की खबर जब मोना को पता चली तब उनके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई थी.

आपको बता दें कि बोनी से शादी के समय मोना की उम्र 19 साल थी वहीं बोनी, मोना से 10 साल बड़े थे. बहरहाल, पति से मिले इस धोखे पर एक बार एक इंटरव्यू में मोना का दर्द खुलकर सामने आया था. 

मोना ने कहा था कि, ‘मेरे लिए यह जानना काफी शॉकिंग था कि मेरे पति किसी और से प्यार करते हैं. हमारे रिश्ते में कोई चांस भी नहीं बचा था क्योंकि श्रीदेवी मेरे पति के बच्चे की मां बन चुकी थी’. आपको बता दें कि आज मोना और श्रीदेवी दोनों ही इस दुनिया में नहीं हैं.

शोले के गब्बर सिंह बनकर अमर हो गए Amjad Khan लेकिन एक एक्सीडेंट के बाद ऐसा बढ़ा वजन कि हो गई मौत!