Zwigato Twitter Review: नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया है. ‘ज्विगाटो’ में कपिल मानस के रोल में फूड डिलीवरी बॉय बने हैं. वहीं शाहाना ने उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी की भूमिका निभाई है. फिल्म एक डिलीवरी एजेंट की लाइफ में आने वाली तमाम प्रॉबल्म्स पर बेस्ड है जो महामारी के बाद के दौर में रेटिंग और डिलीवरी नंबरों के साथ बने रहने के लिए संघर्ष करता है.


‘ज्विगाटो’ को टोरंटो और बुसान फिल्म फेस्टिवल्स में प्रीमियर होने के बाद से ही चर्चा मे है. वहीं लगता है कि ज़्विगाटो ने अपनी दमदार कहानी और परफॉर्मेंस से रिलीज के पहले ही दिन इंडियन ऑडियंस के दिल को छू लिया है. फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. तमाम यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अब कपिल शर्मा की फिल्म का रिव्यू शेयर किया है. चलिए जानते हैं दर्शको को ये फिल्म कैसी लगी है.


‘ज्विगाटो’ की दमदार कहानी और परफॉर्मेंस की हो रही तारीफ
बता दे की ज्विगाटो को देखने वाले कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है. कई यूजर्स को ये फिल्म को इमोशनल राइड लगी है, जबकि कुछ कपिल की दमदार और दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंस से हैरान हैं. 


सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे ‘ज्विगाटो’ की तारीफ
बता दे एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है, "#ज्विगाटो वह कहानी है जिसे एक परिवार ने सबसे अच्छे तरीके से बताया है. फिल्म ऐसे मोमेंट्स से भरी हुई है जो आपको गहराई से सरप्राइज करती है. नंदिता दास अपना सिनेमा लाती हैं. कपिल शर्मा एक रिविलेशन हैं और बेस्ट हैं. प्राउड मोमेंट.”


 



एक और  यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, " ग्रेट डे बेस्ट विशेज टू ज्विगाटो टीम." 


 






शहनाज गिल ने भी की ‘ज्विगाटो’ की तारीफ
एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल ने भी कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ की जमकर तारीफ की है. शहनाज ने ट्विटर पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, “आज मैंने इंडिया के फनी मैन की एक बिल्कुल नई साइड देखी है जो हमेशा मुस्कुराता रहता है और सभी को हंसाता है. क्या परफॉर्मेंस है, फिल्म का हर मिनट पसंद आया. बेहतरीन कहानी, शानदार निर्देशन और बेहतरीन कलाकार.#ज्विगाटो जरूर देखनी चाहिए!”


 





अदनान सामी ने भी ट्विटर पर ‘ज्विगाटो’ की तारीफ की
अदनान सामी ने भी ‘ज्विगाटो’ की तारीफ में कसीदे गढ़े हैं. उन्होंने ट्वीट किया,"“ये कल रात की बात है.बेहद टैलेंटेड लोगों के साथ #ज्विगाटो फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखना अच्छा लगा. कपिल शर्मा ने अपनी एक्टिंग का नया साइड दिखाया जो शानदार था...शानदार प्रदर्शन!!”


 





‘ज्विगाटो’ के अच्छी कमाई करने की उम्मीद
कपिल की फिल्म को ओपनिंग डे पर ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. ट्विटर पर भी फिल्म ट्रेड कर रही है यूजर्स इसके लिए शानदार रिव्यू दे रहे हैं. जिसके बाद कहा जा सकता है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है.


ये भी पढ़ें:Delhi Crime की 'वर्तिका चतुर्वेदी' 'सत्या' के साथ इन मूवीज में दिखा चुकी हैं एक्टिंग का कमाल, देखें यहां