(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
Zubeen Garg Death News: सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में मौत, सदमे में फिल्म इंडस्ट्री
Zubeen Garg Death News Live: 'या अली' गाने से फेमस हुए सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है. इस खबर से उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है.
LIVE

Background
फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की स्कूबा डाइविंग करते समय हादसे में मौत हो गई. सिंगर इन दिनों सिंगापुर में थे और वो नॉर्थ ईस्टर फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे थे. ये फेस्टिवल 19 से 21 सितंबर के बीच होने वाला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से रेस्क्यू किया और हॉस्पिटल पहुंचाया. हालांकि, उनकी जान नहीं बचाई जा सकती. उनकी मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है.
जुबीन गर्ग को मिला था 'गैंगस्टर' से फेम
साल 2006 में आई सुपरहिट फिल्म 'गैंगस्टर' को सिर्फ इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कंगना रनौत, शाइनी आहूजा और इमरान हाशमी के दमदार की वजह से नहीं याद किया जाता. बल्कि इसके सुपरहिट गाने 'या अली' की वजह से भी याद किया जाता है. ये गाना जुबीन गर्ग ने ही गाया था.
बॉलीवुड में ये उनका पहला सोलो गाना था जिसके लिए उन्हें उस साल का बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद साल 2013 में आई 'कृष 3' में 'दिल तू ही बता' गाने को भी उन्होंने ही आवाज दी थी.
'कांटे' के लिए गाया था पहला गाना
जुबीन गर्ग ने 2002 की बड़ी हिट 'कांटे' के फेमस गाने 'जाने क्या होगा रामा रे' में कई सिंगर्स के साथ आवाज दी थी. इस गाने को उनके अलावा, शान, संजय दत्त, सुदेश भोसले ने भी अपनी आवाज दी थी.
जुबीन गर्ग के बारे में
जुबीन गर्ग ने असमिया, हिंदी, बंगाली, मलयालम समेत कई अलग-अलग भाषाओं में गाने गाए हैं. साल 1992 में उनका पहला एल्बम असमिया में रिलीज हुआ था जिसका नाम 'अनामिका' था. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. भले ही हिंदी में उन्होंने कम गाने गाए हों, लेकिन उन कम गानों को ऐसे गा दिया है कि वो आज भी और आज के दशकों बाद भी सुने जाएंगे. बता दें कि जुबीन का जन्म मेघालय में हुआ था और उनका असली नाम जुबीन बोरठाकुर था.
Zubeen Garg Death News Live: पापोन ने कहा - एक भाई खो दिया
सिंगर-कंपोजर पापोन ने भी जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जुबीन की तस्वीर शेयर की और लिखा कि, 'बहुत जल्दी चले गए. अब कहने को कुछ शब्द नहीं बचे. मैंने आज एक दोस्त खो दिया एक भाई खो दिया बहुत खालीपन लग रहा है. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं..'
View this post on Instagram
Zubeen Garg Death News Live: म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने भी दी सिंगर को श्रद्धांजलि
फेमस म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने जुबीन गर्ग के लिए इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा कि, ‘मैं अभी भी इससे उबरने की कोशिश कर रहा हूं। गरिमा और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं’
View this post on Instagram
Source: IOCL
























