Zeenat Aman Share Memory To Work With Amitabh: जीनत अमान अपने दौर की दिग्गज अदाकारा (Actress) रह चुकी हैं. जीनत अमान के फैंस आज भी उनकी मूवीज को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. जीनत अमान (Zeenat Aman) अब इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन जीनत अमान फोटोज (Photos) शेयर करती रहती है. इसी बीच एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ अपने पुराने दिनों को इंस्टाग्राम (Instagram) पर याद किया है.
जीनत अमान का पोस्टअमिताभ बच्चन के साथ जीनत अमान को काफी सफलता मिल चुकी है. जब भी ये जोड़ी साथ आई इसने फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाने में कोई कमी नहीं रखी. इसी बीच जीनत अमान ने अमिताभ के साथ साल 1981 में आई फिल्म 'लावारिस' की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, 'लावारिस 42 साल पहले आज ही के दिन 22 मई 1981 को रिलीज हुई थी. यह एक ओल्ड स्कूल मसाला ब्लॉकबस्टर है, जिसमें एक अनाथ शख्स की कहानी को दिखाया गया है. इसके साथ इस मूवी में प्यार, धोखा और मर्डर जैसी थीम्स भी शामिल हैं.'
जीनत अमान ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे लिखा कि, 'जंपसूट्स उस टाइम काफी ट्रेंडिंग में थे और यह पर्पल सेट बहुत ही शानदार था.' शेयर फोटो में एक्ट्रेस ने जंपसूट्स ही वियर किया हुआ है. जीनत अमान के द्वारा शेयर फोटो 'कब के बिछड़े हुए हम' आज गाने का है.
अमिताभ को लेकर कहाइसके साथ जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर शेयर किया कि, 'अमित जी और मेरे बीच काम करने का काफी लंबा रिश्ता रहा है. मुझे लगता है कि हमारी एक अच्छी ऑनस्क्रीन जोड़ी बनाने का एक कारण हमारा एक जैसा स्टाइल भी है. हम दोनों ही वक्त के बहुत पाबंद हैं, और इस बात से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में हर कोई एग्री होगा.'
इस एक्ट्रेस के इनकार करने के बाद सुष्मिता सेन को मिली थी 'आर्या', जानें कौन थीं वो