Zeenat Aman On Dev Anand: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अपने जमाने में अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाया है. उनकी फिल्में आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. जीनत अमान अपने जमाने में हमेशा सुर्खियों में रहती थीं और अभी भी वो सुर्खियों में हैं. जीनत अमान ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और वह वहां अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं. अपने पोस्ट की वजह से उन्हें बहुत लोग फॉलो करते हैं. जीनत अमान ने देव आनंद के साथ भी काम किया है. जीनत अमान ने अपने को-स्टार देव आनंद के बारे में एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनके सेट पर कोई हेयरड्रेसर या कोरियोग्राफर नहीं होता था.


जीनत अमान ने साल 1970 में एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्हें फेम फिल्म हरे राम हरे कृष्णा से मिला था. जिसमें देव आनंद लीड रोल में उनके साथ नजर आए थे. हाल ही में एक इवेंट में जीनत अमान ने देव आनंद के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की. 


नहीं होते थे हेयरड्रेसर
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जीनत अमान ने खुलासा किया है कि क्यों देव आनंद की फिल्म के सेट पर हेयरस्टाइलिस्ट नहीं होते थे. जीनत अमान ने कहा- उनकी फिल्म में कोई हेयरड्रेसर नहीं होते थे. वे गुलदस्ते और अलग तरह के हेयर स्टाइल बनाते, लेकिन वह सिर्फ पार्टिंग के साथ प्लेन लुक रखना चाहते थे.


कोरियोग्राफर नहीं सिखाते थे डांस
जीनत अमान ने आगे बताया कि देव आनंद कोरियोग्राफर या डांस डायरेक्टर नहीं चाहते थे क्योंकि वो आते और उन्हें काउंट पर सिखाते. वह यह सब नहीं चाहते थे और बस बॉडी के मूड और नेचुरल रिदम के लिए कहते थे.


जीनत अमान ने कुछ समय पहले देव आनंद के साथ अपनी फिल्म के सेट की तस्वीरें शेयर की थीं. जीनत अमान ने ये तस्वीरें देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर की थीं.


ये भी पढ़ें: Neha Kakkar Wedding Anniversary: प्यार-मोहब्बत पर तो यकीन भी नहीं करती थीं नेहा कक्कड़, जिंदगी में यूं बजा था इश्क का 'गाना'