Zeenat Aman Instagram Post: जीनत अमान ने जब से इंस्टाग्राम डेब्यू किया है तब से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े पुराने किस्से भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस बार जीनत अमान ने सेट पर अपने पहले दिन का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे पहले दिन सेट देखकर वो चौंक गई थीं. उन्होंने अपनी उस दौर की एक फोटो शेयर भी की है. ये साल 1970 के टाइम की बात है.

जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. फोटो शेयर करते हुए जीनत अमान ने लिखा- रूखे बाल, बढ़ा हुआ कॉलर और ढेर सारी चमक. ये तस्वीर 80 के दशक की होगी. यह उन टेस्ट शूट्स में से एक था जो मस्ती के लिए किया गया था और ये जैकेट मेरी बेशकीमती थी.

सेट का अनुभव शेयर कियाजीनम अमान ने आगे लिखा- पीछे जाकर एक किस्सा सुनाती हूं. 1970 में जब पहली बार मैं सेट पर गई थी तो मैंने अपने चारो तरफ देखा और दंग रह गई. ये काफी उदास सा था. फ्लोर पर चारों तरफ तारें फैली हुई थी,  भारी कैमरा मशीनरी जंग लगी ट्रॉलियों पर खड़ी थी. लोग निर्देश दे रहे थे और चिल्ला रहे थे. मैंने ऐसा कुछ सोचा नहीं था.

ग्लैमर कहा हैमैंने उनसे पूछा- लेकिन ग्लैमर कहा है. मेरे डायरेक्टर ओपी रुल्हान ने मुस्कुराहते हुए कहा- बाबूशा, आप ग्लैमर हैं.

जीनत अमान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1970 में की थी. जीनत ने शुरुआत में कई फिल्में की थीं लेकिन उससे वह फेमस नहीं हुई थीं. जीनत अमान को असली पहचान फिल्म हरे राम हरे कृष्णा से मिली थी. इस फिल्म में वह देव आनंद के साथ नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें: तलाक के बाद Imraan Khan की जिंदगी में इस हसीना ने मारी एंट्री, शादीशुदा एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने हुए Aamir Khan के भांजे