Zeenat Aman On In Laws: ज़ीनत अमान हिंदी फिल्मों की बेहद पॉपुलर दिग्गज अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम सुपर-डुपर हिट फिल्में दीं. बॉलीवुड में फैशन ट्रेंड सेट करने का क्रेडिट भी जीनत अमान को दिया जाता है. जीनत अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सक्सेसफुल रही उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दर्दभरी रही. एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर मज़हर खान से शादी की थी. ये उनकी दूसरी शादी थी. उन्होंने पहले संजय खान से शादी की थी लेकिन एक्टर के कथित अपमानजनक व्यवहार के कारण उन्होंने उन्हें छोड़ दिया था.

ज़ीनत और मज़हर ने 1985 में शादी कर ली, लेकिन एक साल से भी कम समय में उनकी इस शादी में दरार आ गई थी. उन्होंने शादी के 12 साल बाद मज़हर खान को छोड़ने का फैसला किया था लेकिन इस फैसले की वजह से उनके ससुराल वाले उनके खिलाफ हो गए थे. 

जीनत अमान ने क्यों मजहर खान को छोड़ा था? सिमी गरेवाल के साथ चैट शो के दौरान ज़ीनत अमान ने अपनी दूसरी शादी के बारे में बात की थी और मज़हर खान को छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई थी. उन्होंने बताया था कि उनके पति कई तरह की चीजों के आदी हो गए थे और उन्होंने "खुद की मदद करना बंद कर दिया था." अभिनेत्री ने कहा, "वह जो कुछ भी कर रहे थे, वह खुद को और ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे थे और मैं वहां रहकर उन्हें ऐसा करते हुए नहीं देख सकती थी."

उन्होंने उस सिचुएशन के में बताते हुए कहा था, “वास्तव में क्या हुआ कि वह प्रिस्क्रिप्शन दवाओं, पेन किलर दवाओं के आदी हो गए थे. एक समय वह दिन में सात बार ले रहे थे, और डॉक्टर ने कहा था कि इसके चलते उनकी किडनी खराब हो जाएगी. ' जीनत अमान ने जिक्र किया कि वह और उनके बच्चे उनसे ऐसा न करने की काफी रिक्वेस्ट की थी, लेकिन वो कुछ भी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे.

ससुराल वाले जीनत को देना चाहते थे सजाहरे राम हरे कृष्णा फेम अभिनेत्री ने आगे खुलासा किया कि आखिरकार, उनकी किडनी खराब होने लगी और तभी उन्होंने उन्हें छोड़ने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने कहा था, “ऐसा करने में मुझे बहुत लंबा समय लगा क्योंकि जब मैं चला गई  तब भी मुझे उनकी परवाह थी. मैंने उनके लिए बहुत सारी लड़ाइयां लड़ी थी.ज़ीनत अमान ने सिमी गरेवाल को बताया, "मेरे लिए इसे छोड़ना बहुत मुश्किल था, भले ही ये सेल्फ प्रीजर्वेशन का सवाल था."

मज़हर खान से अलग होने का फैसला करने के बाद, दिग्गज अभिनेत्री को उनके ससुराल वालों ने 'सजा' भी दी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बच्चे उसके खिलाफ हो गए थे, और उनके पति के परिवार ने उनकी मौत के बाद उन्हें अपनी संपत्ति का उत्तराधिकारी नहीं बनने दिया. इसके अलावा, उन्हें अपने दिवंगत पति को अंतिम सम्मान देने की भी इजाजत नहीं दी गई थी. उसी इंटरव्यू में ज़ीनत अमान ने याद करते हुए कहा, "वे मुझे मज़हर को छोड़ने के लिए सजा देना चाहते थे."  बता दें कि मज़हर खान का सितंबर 1998 में 43 साल की उम्र में निधन हो गया.

मजहर खान ने दिया था जीनत अमान को धोखानशीली दवाईयों का सेवन के अलावा, मज़हर खान ने कथित तौर पर अपनी शादी के एक साल के भीतर जीनत अमान को धोखा भी दिया था. उस समय, जीनत अमान प्रेग्नेंट थीं. इस जोड़े ने दो बेटों, ज़हान खान और अज़ान खान का वेलकम किया था. अपने पति की हकीकत जानने के बावजूद एक्ट्रेस ने अपने बच्चों की वजह से वहीं रहना पसंद किया. जब वह गंभीर रूप से बीमार थे तो उन्होंने उनकी देखभाल भी की थी.

ये भी पढ़ें: 'मैं जल्द नाना बनना चाहता हूं', बेटी अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी से पहले ही सुनील शेट्टी ने जाहिर की थी ये ख्वाहिश