बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अक्सर पब्लिक प्लेस में फैंस की बदसलूकी का शिकार हो जाती हैं. भीड़ का फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्व उन्हें गलत प्रकार से छूने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक वाकया हाल में एक्ट्रेस जरीन खान के साथ हुआ. जरीन खान ने भी भीड़ का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे इस शख्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. अक्सर ऐसा होता है जब कोई फिल्म एक्ट्रेस या कोई भी आम लड़की ऐसे मामलों को इग्नोर करने का ही विकल्प चुनती है. लेकिन जरीन खान ने यहां एक बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए इस शख्स को मुंह तोड़ जवाब देने का फैसला लिया.
स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद मम्मी करीना के साथ पेरिस में मस्ती कर रहे हैं तैमूर दरअसल, ये मामला बीते 14 दिसंबर का है और इस बाबत जरीन खान का बयान भी सामने आया है. जरीन ने बताया, ''कभी-कभी हमें कमान अपने हाथ में लेनी पड़ती है इस बात का विचार किए बिना कि कोई क्या कहेगा या क्या सोचेगा. एक महिला होने के नाते मैं हमेशा से यही कहना चाहती हूं कि अगर कोई आपको मोलेस्ट या आपका फायदा उठाने की कोशिश करता है तो आपको उसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. फिर ये कोशिश बंद कमरे में हो या पब्लिक प्लेस में आपको चुप नहीं बैठना चाहिए.'' इस घटना का वीडियो इन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. नीचे दिए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ बहुत ज्यादा है. इसी दौरान आप जरीन खान को भीड़ पर बरसते हुए भी देख सकते हैं.
उन्होंने कहा कि एक पब्लिक पर्सनैलिटी होने का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि हमें असुरक्षित या असहज महसूस नहीं होता. किसी को कोई अधिकार नहीं मुझे गलत तरीके से छूने का. इस घटना के वक्त भीड़ बहुत ज्यादा थी और बॉडीगार्ड्स उसे काबू नहीं कर पा रहे थे. इस दौरान लोकल पुलिस को भी खबर दी गई थी. एक शख्स ने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की और मैंने पलत कर उसे जवाब दिया.