Sara Ali Khan Personal Life: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर लाइमलाइट में हैं. सारा की ये फिल्म आज यानि 2 जून को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने भी अपनी लाइफ का बहुत राज खोलते हुए ये बताया है कि वो बहुत ही कंजूस हैं.
सारा ने खोला अपनी लाइफ का सीक्रेटदरअसल, हाल ही में सारा अली खान आईफा 2023 में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंची थीं. जहां उन्होंने ब्रूट इंडिया से बात करते हुए बताया कि, 'मैं रियल लाइफ में बहुत ही ज्यादा कंजूस हूं और जब में अबू धाबी आई तो मुझे अपने निर्माता दिनेश विजान का एक वॉयस नोट आया. जिसमें उन्होंने मुझसे कहा था कि रोमिंग सिर्फ 400 रुपये में आती है तो इसे ले लेना. लेकिन जब मैंने वहां पूछा कि रोमिंग के कितने चार्जेस हैं तो मुझे पता लगा कि 10 दिन के लिए 3000 रुपए लगेंगे. तो मैंने सोचा कि मैं तो यहां एक ही दिन के लिए आई हूं तो मैंने अपने हेयर ड्रेसर से हॉटस्पॉट लेकर काम चलाया.'
मां को भी 1600 रुपए के लिए लगाई थी डांटइससे पहले विक्की कौशल ने एक प्रमोशन इवेंट में सारा को लेकर ये खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी मां को एक तौलिया खरीदने के लिए खूब डांट लगाई थी. तब सारा ने बताया कि वो तौलिया 1600 रुपए का था. एक तौलिया के लिए इतने पैसे क्यों खर्च करने है. ऐसे तौलिये तो वैनिटी वैन में दो तीन फ्री मिल जाते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' आज यानी 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-