Zaira Wasim Filmy Journey: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री कर पाना आसान नहीं होता है. कई लोग सालों कोशिश करते हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाते. कई स्टार्स ऐसे भी हैं, जो कुछ साल काम करने के बाद बॉलीवुड की चमकती दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं. इस लिस्ट में जायरा वसीम (Zaira Wasim) का नाम भी शामिल है. हैरानी की बात है कि उन्होंने बहुत उम्र में अपने करियर के पीक बॉलीवुड को छोड़ दिया था.


डेब्यू फिल्म ने किया 2000 करोड़ का बिजनेस
जायरा वसीम ने अपने करियर में सिर्फ तीन फिल्मों में ही काम किया है. दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुईं. उनकी दोनों फिल्मों का टोटल कलेक्शन 3000 करोड़ रुपये रहा है. जायरा वसीम ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' (2016) में मशहूर महिला रेसलर गीता फोगाट के टीनएज की भूमिका निभाई थी. उस वक्त जायरा वसीम की उम्र महज 15 साल की थी. फिल्म में वह आमिर खान की बेटी के रोल में दिखी थीं. रिलीज के बाद 'दंगल' ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, आमिर खान और जायरा वसीम की 'दंगल' ने भारत में 387 करोड़ और दुनियाभर में 1968 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.



देश से ज्यादा विदेशों में हुई इस फिल्म की कमाई 
इसके बाद जायरा वसीम ने एक बार फिर आमिर खान के साथ काम किया. मूवी का नाम है 'सीक्रेट सुपरस्टार'. ये मूवी साल 2017 में रिलीज हुई थी. इसमें जायरा वसीम की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. इस मूवी ने इंडिया में सिर्फ 63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और सबसे ज्यादा इसकी कमाई विदेशों में हुई थी. दुनियाभर में 'सीक्रेट सुपरस्टार' का टोटल कलेक्शन 875 करोड़ रुपये रहा है.



'द स्काई इज़ पिंक' थी जायरा वसीम की आखिरी फिल्म
जायरा वसीम आखिरी बार बड़े पर्दे पर 'द स्काई इज़ पिंक' (2019) में दिखी थीं. इस फिल्म में उन्होंने फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा की बेटी का किरदार निभाया था. हालांकि, ये फिल्म कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन इसकी कहानी ने लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी.


धर्म के लिए 18 की उम्र में छोड़ दिया बॉलीवुड
हैरानी की बात ये है कि 'द स्काई इज़ पिंक' (The Sky Is Pink) की रिलीज से पहले ही जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने सिर्फ 18 की उम्र में बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने 2019 में इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि फिल्मों में काम करने के दौरान जो पॉपुलैरिटी और पहचान उन्हें मिली है, उससे वह बिल्कुल भी खुश नहीं है. वह अपने धर्म से भटक गई थीं और इसी वजह से उन्होंने फिल्मों से हमेशा के लिए दूरी बनाने का फैसला किया है.


यह भी पढ़ें- जब दिवाली पर बॉलीवुड सितारों की चमकी किस्मत, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बरसात, इन फिल्मों ने की थी छप्परफाड़ कमाई