Yuzvendra Chahal Praise RJ Mahvash: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों फील्ड में अपना जलवा दिखा रहे हैं. चहल पंजाब किंग्स में छाए हुए हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ चहल पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स की माने तो चहल आरजे महवश को डेट कर रहे हैं. दोनों साथ में अक्सर स्पॉट होते हैं और चहल का मैच देखने भी महवश जाती हैं. महवश की हाल ही में एक वेब सीरीज आई है. जिसे देखकर चहल उनके फैन बन गए हैं.
आरजे महवश ने वेब सीरीज प्यार पैसा और प्रॉफिट से एक्टिंग डेब्यू किया है. उनकी एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है. अब चहल भी उनकी सीरीज देखकर फैन हो गए हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
चहल बने फैन बॉयचहल ने महवश की सीरीज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'प्यार पैसा और प्रॉफिट देखने के बाद आरजे महवश का फैन बॉय बन गया हूं.' इसके साथ ही उन्होंने ब्लू हार्ट भी पोस्ट किया है. पहले भी जब महवश की सीरीज रिलीज हुई थी तब चहल ने लिखा था- मुबारक हो महवश... मुझे तुम पर गर्व है.
महवश ने किया रिप्लाईचहल के पोस्ट पर महवश ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा- 'थैंकयू... तुम ट्रॉफी लेकर आओ हम अगला सीजन लेकर आएंगे.' महवश का ये जवाब वायरल हो रहा है.
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में जब महवश से पूछा गया था कि वो चहल से क्या चुराना चाहेंगी. इस पर उन्होंने बहुत ही अच्छा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था- वो बहुत ही अच्छे और केयरिंग इंसान हैं. जो हमेशा अपने आस-पास के लोगों के लिए उनके साथ होते हैं. मैं उनसे उनका नेचर चुराऊंगी.
बता दें चहल का कुछ समय पहले ही धनश्री वर्मा से तलाक हुआ. तलाक के बाद से चहल और आरजे महवश में अक्सर साथ में नजर आते हैं. दोनों एक-दूसरे के लिए पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: फिल्म की शूटिंग के दौरान जब Sharmila Tagore को चौकीदार के कमरे में पड़ा था रुकना, सिमी ग्रेवाल को मिला था बंगला