इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में लव मैरिज की थी. हालांकि अब ये कपल तलाक लेकर अलग हो चुका है. वहीं तलाक के बाद ये खबरें सामने आ रही थी कि धनश्री ने 60 करोड़ की एलिमनी ली है. इसपर उनके पेरेंट्स ने सफाई देते हुए खबरों को झूठा बताया था. लेकिन अब असली एलिमनी का राज खुल गया है. तो चलिए जानते हैं कि जानिए चहल ने तलाक के लिए धनश्री को कितने करोड़ दिए थे.

Continues below advertisement

धनश्री वर्मा ने कितनी एलिमनी ली?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने करीब 6 महीने अलग रहने के बाद इसी साल की शुरुआत में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. वहीं बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट की मानें तो युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 60 करोड़ रुपए नहीं बल्कि 4.75 करोड़ रुपए देने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस रकम में से चहल 2.37 करोड़ पहले ही दे चुके हैं. बाकी रकम का भुगतान भी जल्द ही कर दिया जाएगा.

Continues below advertisement

एक्ट्रेस की फैमिली ने दी थी सफाई

वहीं इससे पहले खबरें आ रही थी कि धनश्री ने 60 करोड़ की एलिमनी की डिमांड की है. इसपर उनके परिवार के एक सदस्य ने 'बॉम्बे टाइम्स' से बात की थी. उन्होंने कहा था कि, 'एलिमनी को लेकर जो भी खबरें समाने आई है, वो बिल्कुल झूठी है, हम उनसे बहुत दुखी हैं. मैं बस ये साफ करना चाहता हूं, ना तो इतनी रकम कभी मांगी गई, ना डिमांड की गई और ना ही ऑफर की गई है. ये सिर्फ और सिर्फ अफवाहें हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है..'

तलाक पर छलका धनश्री वर्मा का दर्द

धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपने तलाक को लेकर ह्यूमन ऑफ बॉम्बे से बात की है. उन्होंने कहा कि, 'जिस दिन तलाक हुआ, वो दिन मेरे और मेरी फैमिली के बहुत इमोशनल था. हम सब मेंटली तैयार थे, लेकिन जैसे ही फैसला आया तो मैं फूट-फूटकर रोने लगी.मेरे हाथ कांप रहे थे. मैं बता नहीं सकती थी कि मैं क्या महसूस कर रही हूं. मैं बस रोई जा रही थी..'

चहल ने तलाक पर क्या कहा था?

चहल ने राज शमानी के साथ इंटरव्यू में चहल ने तलाक पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, “ उस वक्त में मेरे मन में सुसाइड के विचार आने लगे थे, मैं अपनी जिंदगी से थक चुका था, मैं रोज दो घंटे रोता था. तलाक के बाद लोगों ने मुझे मुझे चीटर कहा, लेकिन मैंने अपनी लाइफ में कभी किसी को धोखा नहीं दिया है. मेरी दो बहनें हैं और मैं बचपन से उनके साथ बड़ा हुआ हूं, मुझे पता है कि औरतों का सम्मान कैसे करना है..”

ये भी पढ़ें - 

युजवेंद्र संग तलाक के बाद टूट गई थीं धनश्री वर्मा, पेरेंट्स का भी था बुरा हाल, बोलीं - ‘ट्रोलिंग का असर उनपर भी पड़ा’