कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का कुछ टाइम पहले तलाक हो गया था. वहीं भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पहली बार धनश्री वर्मा से अपने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है. वहीं उन्होंने अपनी लाइफ के मुश्किल दौर के दौरान हुए इमोशनल उथल-पुथल के साथ ही मेंटल हेल्थ चैलेंजेस पर भी बात की है.
धनश्री वर्मा से सैपरेशन अचानक नहीं हुआ थादरअसल राज शमनी के पॉडकास्ट पर युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया कि धनश्री वर्मा संग उनका सैपरेशन अचानक नहीं हुआ था, बल्कि ये एक लंबा प्राइवेट प्रोसेस था. चहल ने कहा, "यह लंबे समय से चल रहा था, "हमने फैसला किया कि हम लोगों को नहीं दिखाना चाहते... हमने तय किया था कि जब तक हम अंत तक नहीं पहुंच जाते, हम कुछ नहीं कहेंगे. हम सोशल मीडिया पर एक नॉर्मल कपल की तरह रहेंगे. हां, मैं दिखावा कर रहा था."
धोखेबाज कहा गयाचहल ने आगे कहा कि तलाक के बाद उन्हें गलत तरीके से "धोखेबाज" करार दिया गया, जबकि वे पूरे रिश्ते के दौरान वफादार रहे थे. चहल ने कहा,"तलाक के बाद, मुझे धोखेबाज़ कहा गया. और मैंने ज़िंदगी में कभी धोखा नहीं दिया. मैं बेहद वफ़ादार इंसान हूं. आपको मेरे जैसा वफ़ादार इंसान कहीं नहीं मिलेगा. मुझे अपने लोगों की बहुत परवाह है." चहल ने बताया कि उन्हें सबसे ज़्यादा दुख इस बात का हुआ कि लोग पूरी कहानी जाने बिना ही निष्कर्ष पर पहुंच गए. उन्होंने आगे कहा, "मुझे यही बात परेशान करती है कि आप लोगों को पता भी नहीं कि क्या हुआ है और फिर भी आप मुझे दोष दे रहे हैं."
आरजे महवश संग डेटिंग रूमर्स पर क्या बोले चहल? मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर चहल ने कहा कि ब्रेकअप के बाद इंटरनेट पर फैली तीखी ट्रोलिंग और बेबुनियाद धारणाओं से उन्हें जूझना पड़ा. आरजे महवश के साथ अपने कथित रिश्ते का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, "सिर्फ़ इसलिए कि मैं किसी के साथ देखा गया हूं. इसका मतलब यह नहीं कि आप व्यूज़ के लिए कुछ भी लिखेंगे. और अगर आप रिएक्शन देंगे और बोलेंगे, तो 10 और लोग आकर आपको और भी ज़्यादा ट्रोल करेंगे. क्योंकि उन्हें हर समय मसाला चाहिए होता है."
क्रिकेटर ने आगे कहा, "मैं अपनी सच्चाई जानता हूँ और मेरे करीबी लोग भी मेरी सच्चाई जानते हैं, इसलिए मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. जब मैंने कुछ ग़लत नहीं किया है, तो मैं किसी के सामने अपनी सफ़ाई क्यों दूं?"
"मैं पाँच महीने तक डिप्रेशन में रहा"लेग स्पिनर ने खुलासा किया कि इस इमोशनल उथल-पुथल भरे दौर में, उन्हें गंभीर चिंता और यहां तक कि आत्महत्या के विचार भी आएय चहल ने स्वीकार किया, "मैं चार-पांच महीने तक डिप्रेशन में रहा. मुझे एंग्जाइटी अटैक पड़ते थे. यह बात सिर्फ़ मेरे करीबी लोग ही जानते हैं. मैंने सहानुभूति के लिए कभी किसी से यह बात शेयर नहीं की. मेरे मन में आत्महत्या के ख्याल आते थे क्योंकि मेरा दिमाग़ पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका था."
मेंटल हेल्थ से निपटने के लिए क्रिकेट से लिया था ब्रेकउन्होंने आगे बताया कि उन्होंने अपने मेंटल हेल्थ से निपटने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. लाइफ में तमाम भौतिक सुख-सुविधाएं होने के बावजूद, उन्होंने कहा कि उन्हें खालीपन महसूस होता था. उन्होंने कहा, "आपके जीवन में सब कुछ है, सारी सुख-सुविधाएं हैं, लेकिन फिर भी आपके पास खुशी नहीं है. फिर आपके मन में ये विचार आते हैं - इस लाइफ का क्या करें, बस इसे छोड़ दें."
ये भी पढ़ें:-'सैयारा' बनी तूफान, घटती कमाई के बावजूद 14वें दिन 'कबीर सिंह' सहित इन 3 फिल्मों का किया शिकार, जानें-टोटल कलेक्शन