Yudhra Box Office Collection Day 4: सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' थिएटर्स में आ चुकी है. फिल्म में राघव जुयाल भी हैं जिनका 'किल' में नेगेटिव शेड देखकर दर्शकों में एक उम्मीद थी कि वैसा ही खतरनाक रूप इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा. ऐसा हुआ भी फिल्म के सभी एक्टर्स ने कमाल का काम किया है.

Continues below advertisement

फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक ओपनिंग भी ली. 20 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सस्ती टिकट होने का भी फायदा मिला और फिल्म ने पहले ही दिन 4.5 करोड़ की ओपनिंग ले ली. 

फिल्म का वीकेंड कलेक्शनवीकेंड आते-आते फिल्म की कमाई बढ़ने के बजाय घटती चली गई. सैक्निल्कि पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने जहां पहले दिन 4.5 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे दिन 1.75 करोड़ और तीसरे दिन 2.25 करोड़ से ही संतोष करना पड़ा. 

'युध्रा' की चौथे दिन की कमाईसैक्निल्क पर फिल्म की कमाई से जुड़े चौथे दिन के जो शुरुआती आंकड़े आए हैं. उनके मुताबिक फिल्म ने रात 10:40 बजे तक 75 लाख रुपये का ही बिजनेस किया है. फिल्म की टोटल कमाई 9.25 करोड़ हो चुकी है.

'युध्रा' के लिए चुनौती बन सकती है 'देवारा पार्ट 1'रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, 50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म मुश्किल से 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही है. 27 सितंबर को जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की मच अवेटेड फिल्म 'देवारा पार्ट 1' भी रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म के पास बिना किसी बड़े कंपटीशन कमाई के लिए सिर्फ 26 सितंबर तक का टाइम है. फिल्म की कमाई पहले ही घटती दिख रही है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि 'युध्रा' अपना बजट भी निकाल पाती है या नहीं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Date: इस बार होगा 'टाइम का तांडव', BB18 का नया प्रोमो जारी, जानें- कब ऑन एयर होगा सलमान खान का शो