Lata Mangeshkar's first earning: हिंदी सिनेमा की मशहूर सिंगर लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) 92 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर में न जानें कितने ही बेहतरीन गाने गाए हैं. भारत रत्न और स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आवाज के करोड़ों दीवाने हैं. आपको बता दें कि उन्होंने 30 से भी ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का जन्म 28 सितंबर, 1929 में एक मिडिल क्लॉस मराठी फैमिली में हुआ था.


वहीं, 5 साल की उम्र से लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपने पिता के साथ रंगमंच एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी. वो बचपन से ही सिंगर बनने का सपना देखती थीं. जब लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) 12 साल की थीं तब उनके पिता की मौत हो गई थी. उस छोटी सी उम्र में उन्होंने परिवार की ज़िम्मेदारियां उठानी शुरू कर दी थीं. 






पैसा कमाने के लिए लता मंगेशकर ने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पहली बार स्टेज़ पर गाने के लिए 25 रुपये फीस मिली थी. फिर साल 1942 में मराठी फिल्म 'किती हसाल' के लिए उन्होंने गाना गाया, जिसके बाद सिंगिंग को ही उन्होंने अपना करियर बना लिया.






वहीं, क्या आप जानते हैं कि लता मंगेशकर ने कभी शादी क्यों नहीं की? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर ने बचपन में कुंदनलाल सहगल की एक फिल्म देखी थी जिसका नाम था 'चंडीदास'. उसे देखकर वो कहती थीं कि बड़ी होकर मैं सहगल से शादी करूंगी. वहीं, लता मंगेशकर का कहना ये था कि उनके ऊपर पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी थी. शादी का ख्याल आता भी तो वो उसपर ध्यान नहीं दे सकती थीं. 


यह भी पढ़ेंः


Lata Mangeshkar: जब Asha Bhosle ने की थी R. D. Burman से शिकायत, कहा- अच्छे गाने लता दी को, मुश्किल गाने मुझे


Lata Mangeshkar ने आजतक इसलिए नहीं की शादी,  पिता की मौत थी बड़ी वजह!