Yodha Vs Bastar Worldwide Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस साल की अपनी पहली फिल्म 'योद्धा' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर एंट्री ले ली है. उनकी फिल्म 'योद्धा' 15 मार्च, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. वहीं अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' भी इसी दिन पर्दे पर उतरी है. दोनों फिल्मों का सिनेमाघरों में क्लैश हो गया है.


'योद्धा' थिएटर्स में अच्छा कारोबार कर रही है तो वहीं 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' अच्छा बिजनेस करने में नाकाम होती दिख रही है. 'योद्धा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करके अपना खाता खोल लिया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने दुनिया भर में अच्छा कमाई की है. सैकनिल्क की मानें तो 'योद्धा' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 5.85 करोड़ रुपए कमाए हैं. 






'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को हुआ क्लैश का खामियाजा?
अदा शर्मा दुनिया भर में अपना दबदबा जमाने में नाकाम रही हैं. उनकी फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' वर्ल्डवाइड करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है. रिपोर्ट के मुताबिक 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड सिर्फ 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. ऐसे में साफ है कि अदा शर्मा की फिल्म पर 'योद्धा' के साथ क्लैश का असर हुआ है.






'योद्धा' की स्टारकास्ट
'योद्धा' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता ने बनाया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म में राशी खन्ना और दिशा पटानी भी अहम किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं.


'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की स्टारकास्ट
अदा शर्मा की 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' भी एक एक्शन फिल्म है, जो सच्ची घटनाओं से इंस्पायरड है. फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. अदा शर्मा फिल्म में लीड रोल में हैं, इसके अलाना इंदिरा तिवारी, विजय कृष्णा, शिल्पा शुक्ला, यशपाल शर्मा, सुब्रत दत्ता और राइमा सेन भी फिल्म का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें: Crew Trailer: जब एयर होस्टेस बनीं तब्बू-कृति-करीना के हाथ लगेंगे गोल्ड बिस्किट्स तो होगा खूब हंगामा! रिलीज हुआ 'क्रू' का एंटरटेनिंग ट्रेलर