नई दिल्ली: महिलाओं के लिए 2017 कई मायनों में खास रहा, इस साल सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि विश्वभर से महिलाओं ने अपने खिलाफ हुए शोषण या दुर्व्यवहार को लेकर आवाज उठाई. #Metoo कैंपेन के जरिए कई ताकतवर महिलाओं ने इसके जरिए अपने खिलाफ हुए यौन शोषण को लेकर आवाज उठाई.


वैसे तो इस कैंपेन की शुरुआत अमेरिकन एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने की थी. हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन के द्वारा किए गए रेप और यौन शोषण के खिलाफ उन्होंने खुलकर आवाज उठाई थी. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर 16 अक्टूबर को एक ट्वीट किया जिसमें लिखा, अगर आप भी कभी यौन शौषण या किस हमले का शिकार हुए हैं तो मेरे ट्वीट पर #MeToo के साथ रिप्लाई करें.

एलिसा मिलानो के इस ट्वीट के बाद सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि विश्वभर में सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर एक बहस छिड़ गई. इसी बहस में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी खुलकर समाने आईं.


सलमा हायके


इसमें सबसे पहले नाम आता है सलमा हायके का, सलमा हायेक ने न्यूयॉर्क टाइम्स के एडिटोरियल में अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुलकर बताया. किस तरह से हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन उनको न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक तौर से प्रताड़ित किया था. उन्होंने अपने लेख में लिखा, ‘कई साल तक वह मेरा खून चूसने वाला पिशाच था.’ सलमा ने लिखा है, 'हर बार न कहने पर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता. मुझे लगता है कि उसे दुनिया की सबसे नापंसद चीज 'न' सुनना था.'

स्वरा भास्कर 


स्वरा भास्कर ने इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए अपने साथ हुए कुछ बेहद खराब अनुभवों को शेयर किया. स्वरा ने बताया कि पावर में रहते हुए एक शख्स ने कई बार मुझे सीधे तौर पर, कई बार इनडायरेक्ट तरीके से मुझे ऐसे ही परेशान किया. पहले तो काफी समय तक मैं समझ ही नहीं पाई कि आखिर ये हो क्या रहा है. बहुत बाद में जाकर मुझे एहसास हुआ कि असल में मामला क्या था. हालांकि कभी मुझे किसी ने फोर्स नहीं किया.

कल्कि कोचलीन


बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन हमेशा से इस मामले पर बड़ी ही बेबाकी से बोलती रही हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी आवाज बड़ी बेबाकी से उठाई. क्लकि ने बताया कि जब वो बॉलीवुड में नई थी तो एक निर्माता ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी. इसके बाद उसने कई बार कहा कि एक दूसरे को जानने के लिए हमें साथ में डिनर के लिए जाना चाहिए, आखिरकार मैं तुम्हें इतना बड़ा ब्रेक दे रहा हूं. लेकिन मैंने मना कर दिया और कहा कि मैं दिलचस्प नहीं हूं आपके साथ जाने में. हालांकि ये फिल्म कभी बनी ही नहीं.

राधिका आप्टे


राधिका आप्टे ने भी यौन शोषण को लेकर खुलकर बात की. अपने बुरे अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया कि एक बार एक फिल्म मेकर ने उन्हें रोल ऑफर करते हुए शर्त रख दी थी. राधिका बताती हैं, एक बार मुझे एक रोल के लिए कॉल आया और पूछा कि क्या आप उस व्यक्ति के साथ सो सकती हैं. मैंने मना कर दिया. उसके बाद मुझे वो रोल नहीं दिया गया.

 


इशिता दत्ता

हाल ही में कपिल शर्मा के साथ फिल्म फिरंगी में नजर आईं इशिता दत्ता ने भी अपने साथ हुए ऐसे ही अनुभवों के बारे में बात की. उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया, कॉलेज के दिनों में मेरे साथ भी छेड़छाड़ जैसी घटनाएं हुई हैं. ट्रेन में मुझे एक अधेड़ उम्र के आदमी ने गलत तरीके से छुआ था. लेकिन मैं चुप नहीं बैठी. मैंने भीड़ के बीच ही उसे जवाब दिया.