बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. 2025 में भी उनकी कई फिल्में पर्दे पर आईं और अब अगले साल भी उनकी कई फिल्में थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. एक्टर की इस साल कुल 3 फिल्में रिलीज हुईं और लेकिन खास बात ये है कि ये तीनों ही फिल्में सीक्वल थीं. इनमें से सिर्फ एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, बाकी दो फिल्में औंधे मुंह गिर गई.
रेड 2
- अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' उनकी मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक थी.
- ये फिल्म मजदूर दिवस पर 1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
- सैकनिल्क के मुताबिक 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 173.05 करोड़ रुपए कमाए थे.
- इसी के साथ ये क्राइम-थ्रिलर फिल्म अजय देवगन की हिट फिल्मों में शामिल हो गई.
- 'रेड 2' में रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं.
सन ऑफ सरदार 2
- 'सन ऑफ सरदार 2' साल 2012 में आई कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है.
- अजय देवगन की ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.
- लेकिन 'सैयारा' की आंधी में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई है.
- 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर महज 46.82 करोड़ कमाकर फ्लॉप साबित हुई.
- इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और रवि किशन समेत कई कलाकार दिखाई दिए हैं.
दे दे प्यार दे 2
- अजय देवगन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' भी इसी साल रिलीज हुई थी.
- फिल्म में रकुलप्रीत सिंह, आर माधवन, मीजान जाफरी समेत कई दिग्गज कलाकार अहम रोल में हैं.
- लेकिन 'सन ऑफ सरदार 2' की तरह 'दे दे प्यार दे 2' भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ नहीं बना पाई.
- 74.02 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 'दे दे प्यार दे 2' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
भांजे की डेब्यू फिल्म में भी दिखे थे अजय देवगनसीक्वल फिल्मों के अलावा अजय देवगन फिल्म 'आजाद' में भी दिखाई दिए थे. हालांकि इस फिल्म में वो बतौर लीड एक्टर नजर नहीं आए थे. 'आजाद' 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से अजय के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.