Yashraj Mukhate New Video Clip On Deepika Padukone: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'पठान' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल फिल्म के हालिया रिलीज गाने गाना 'बेशर्म रंग' को लेकर विवाद हो रहा है. इस गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पर कई राजनेताओं और हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है और फिल्म के बायकॉट की मांग भी बढ़ रही है. 'पठान' विवाद के बीच 'रसोड़े में कौन था? फेम यशराज मुखाटे ने दीपिका के एक डायलॉग पर एक नया वीडियो बनाया है.


यशराज ने दीपिका की रील को दिया ट्विस्ट
म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाटे ने फीफा विश्व कप 2022 में एक्ट्रेस पादुकोण के हालिया इंस्टाग्राम रील को एक ट्विस्ट देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को लेकर यशराज कहते हैं, "तो कल दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रोफाइल पर एक रील लगाई, जहां वह बिल्कुल 100 बीपीएम (बीट्स प्रति मिनट) की स्पीड से बोल रही थीं इसलिए, मैंने जाहिर तौर पर इसे एक गाने में बदल दिया."


यशराज ने 'मोर ब्यूटीफुल' को बीट्स के साथ किया यूज
क्लिप में दीपिका कहती हैं, 'फिलहाल मैं नर्वस महसूस कर रही हूं. लेकिन, मैं इतिहास में खेल के पलों के लिए बहुत ग्रेटिट्यूड भी महसूस करती हूं. फीफा वर्ल्ड कप में यह मेरा पहला मौका है. जैसा कि आप देख सकते हैं, हम दोहा में हैं लेकिन हां यह मेरा पहला फीफा वर्ल्ड कप है."दीपिका के इन डायलॉग्स को यशराज म्यूजिक और बीट के साथ ट्विस्ट दिया है. इसमें आगे दीपिका कहती हैं, "इसकी क्राफ्ट्समैनशिप इसे मोर ब्यूटीफुल बनाती है." यशराज ने 'मोर ब्यूटिफुल' शब्द को पकड़ा और पूरे वीडियो में इसे बीट्स के साथ बजाते और बदलते रहे.


 






दीपिका ने यशराज की वीडियो क्लिप पर दिया रिएक्शन
बता दें कि यशराज की इस क्लिप पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी रिएक्ट किया है. दीपिका ने अपने इंस्टा रील पर उनकी फीफा रील पर यशराज के ट्विस्ट की वीडियो शेयर की है. सााथ ही लिखा है, " दैट इज एपिक." 




वायरल हो रही यशराज की नई क्लिप
क्लिप को शेयर करते हुए, यशराज ने लिखा, "मोर ब्यूटिफुल! मोर ब्यूटिफुल! दीपिका पादुकोण #FIFAWorldCup2022 #LouisVuitton #YashrajMukhate." इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को काफी संख्या में लोग लाइक कर रहे हैं. पोस्ट करने के दो घंटे के अंदर ही इस वीडियो को 64 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे. साथ ही नेटिजन्स भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.


दीपिका ने फीफा विश्व कप 2022 ट्रॉफी की थी लॉन्च
बता दें कि दीपिका ने पूर्व स्पेनिश प्लेयर इकर कैसिलस के साथ फीफा विश्व कप 2022 फाइनल में ट्रॉफी को लॉन्च किया था. उनके पति, अभिनेता रणवीर सिंह भी इवेंट पर मौजूद थे. कपल ने कतर में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच का एक साथ लुत्फ उठाया था.


ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan को बॉलीवुड का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता...अब दुनिया के 50 महान एक्टर की लिस्ट में हुए शामिल