KGF 2 Box Office Collection Day 9: सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. रिलीज़ के पहले हफ्ते में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद अब फिल्म दूसरे हफ्ते में भी ज़ोरदार कमाई कर रही है. दूसरे हफ्ते के पहले दिन की कमाई से साफ है कि ये फिल्म दूसरे वीकेंड पर भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रहेगी.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक केजीएफ चैप्टर 2 ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 11.56 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म ने पहले हफ्ते में (8 दिनों के) 268.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 42.90 करोड़ रुपये, चौथे दिन 50.35 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 25.57 करोड़ रुपये, छठे दिन 19.14 करोड़ रुपये, सातवें दिन 16.35 करोड़ रुपये और आठवें दिन 13.58 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. अब नौ दिनों में फिल्म की कुल कमाई 280.19 करोड़ रुपये हो गई है.

 

हिंदी वर्ज़न ने रचा इतिहास

  50 करोड़ रुपये: पहले दिन100 करोड़ रुपये: दूसरे दिन150 करोड़ रुपये: चौथे दिन200 करोड़ रुपये: पांचवें दिन225 करोड़ रुपये: छठे दिन250 करोड़ रुपये: सातवें दिन

माना जा रहा है कि फिल्म दूसरे वीकेंड के खत्म होने पर 300 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को पार कर लेगी. नई फिल्म जर्सी की रिलीज़ के बाद भी दर्शक केजीएफ 2 देखने थिएटर पहुंच रहे हैं ऐसे में आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. बता दें कि केजीएफ 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी, अर्चना जोइस और प्रसाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है.

Casting Couch in Bollywood: कास्टिंग काउच पर ईशा कोप्पिकर ने सुनाया हैरान करने वाला किस्सा, कहा- मैं बुरी तरह टूट गई थी जब..

Sidharth Malhotra Kiara Advani: शादी की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का हुआ ब्रेकअप, सामने आई ये बड़ी वजह!