बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के बी-टाउन में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि, बॉलीवुड में काम करना उनके लिए आसान नहीं था. एक्ट्रेस को कई ऐसी फिल्में करनी पड़ी हैं, जिसमें वह काम नहीं करना चाहती थीं.


यामी गौतम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड को लेकर खुलासा किया है कि, कैसे जब वह फिल्मी इंडस्ट्री में नई थीं, तो उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता था और उन्होंने कैसे अपनी जगह बनाई है. यामी ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ के साथ बातचीत में कहा कि, उनकी पहली सक्सेसफुल मूवी के बाद भी उन्हें ऐसी फिल्में करनी पड़ी, जिसके साथ वह खुश नहीं थीं.


एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने कई फिल्मों में काम किया और मुझे याद है कि, मैं खुश नहीं थी. क्योंकि जब आप अपनी इच्छा के विरुध काम करते हो और वो भी इसलिए कि, आपको काम करते रहना है. ऐसा इसलिए था, क्योंकि मुझे कहा गया था कि, ‘आप नज़रों से ओझल हो जाओगी, दिमाग से बाहर हो जाओगी’, तब मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था. 6-7 साल पहले का समय मेरे लिए आसान नहीं था.”


यामी गौतम ने ये भी बताया कि, उन्हें सिर्फ कुछ चुनिंदा नामों (एक्टर्स) के साथ फिल्में दी जाती थीं और उन्हें ऐसी फिल्में मिलती थीं, जिनमें गानें ज्यादा होते थे. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे सिर्फ कुछ नामों के साथ काम करने के लिए कहा गया था. मैंने किया और यह मेरे काम नहीं आया.”


यामी गौतम ने ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद वह ‘सनम रे’, ‘बाला’, ‘बदलापुर’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘दसवीं’, ‘काबिल’ और ‘भूत पुलिस’ जैसी फिल्मों में काम किया है.


यह भी पढ़ें


Samantha Ruth Prabhu On Trolls: ‘कुत्तों-बिल्लियों संग अकेले मरेगी’ कहने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दिया ऐसा जवाब, ट्रोलर की बोलती हुई बंद


Anek: आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ नहीं दिखा पाई कमाल, सिनेमाघरों में शो हुए कैंसिल