एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी की है. उनकी शादी हिमाचल प्रदेश में 4 जून 2021 में हुई थी. 2024 में वो मां बनीं. उन्होंने बेटे वेदविद को जन्म दिया. एक्ट्रेस बेटे की परवरिश के साथ-साथ अपने काम पर भी फोकस कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने उस वक्त को याद किया है जब वो प्रेग्नेंसी में शूट कर रही थीं.

Continues below advertisement

मदरहुड और काम को लेकर यामी गौतम ने किया रिएक्टह्यूमन ऑफ बॉम्बे से बातचीत में मदरहुड और काम में बैलेंस बनाने को लेकर यामी ने कहा, 'गिल्ट सिर्फ शब्द नहीं है. इमोशन है. इस इमोशन को इग्नोर करना बहुत मुश्किल है.'

यामी ने कहा कि उस वक्त मेरी मां ने सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि ये गिल्ट फील मत करो. मैं यहां तुम्हारी मां के तौर पर हूं और हमेशा तुम्हें सपोर्ट करूंगी. अगर काम करना आपको पसंद है तो आप पूरी जिंदगी काम कर सकती हो. आप इससे सेल्फिश नहीं होगी. 

Continues below advertisement

यामी ने मां ने उन्हें ये एहसास दिलाया कि मां बनने का मतलब अपने सपनों को छोड़ देना नहीं होता है. उनकी मां ने कहा था, 'ये जिंदगी है. ये भगवान का तरीका है आपको ईनाम देने का. आपका बच्चे भगवान का आशीर्वाद है.'

प्रेग्नेंसी में जब यामी गौतम ने की शूटिंग

प्रेग्नेंसी में काम करने को लेकर उन्होंने कहा, 'जब मैं आर्टिकल 370 की शूटिंग कर रही थी तब मैं प्रेग्नेंट थी. तो आप सोच सकते हैं कि मैं उस वक्त कितनी नर्वस रही होंगी. मैं मां बनने के बाद अपनी मां की वजह से काम कर पाई क्योंकि मेरी मां उस वक्त मेरे पास थी. आपके पास कितने भी लोगों की मदद हो लेकिन आपको कोई अपना चाहिए होता है. जिस पर दिल से विश्वास कर सको. मां का पास होना इमोशनल सेफ्टी देता है.'

वर्क फ्रंट पर यामी गौतम को पिछली बार फिल्म हक में देखा गया था.