Continues below advertisement

बॉलीवुड में इन दिनों 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर बहस छिड़ी हुई है. दीपिका पादुकोण ने प्रोड्यूसर्स से 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड की थी जिसके बाद उन्हें स्पिरिट और कल्कि 2 से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद से इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर खूब डिबेट हो रही है. दीपिका के बाद काजोल और रानी मुखर्जी भी इस मुद्दे पर बात कर चुकी हैं. अब एक्ट्रेस यामी गौतम ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.

यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म हक के प्रमोशन में बिजी हैं. हक में यामी के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यामी ने टाइम्स नाओ को दिए इंटरव्यू में अपनी राय रखी है.

Continues below advertisement

यामी ने रखी अपनी राय

यामी गौतम ने कहा, 'सबसे पहले तो एक बार आप मां बन गईं तो हमेशा मां ही रहती हैं. भले ही आप नौकरीपेशा हों या फिर घर पर रह रही हों, हर मां स्पेशल होती है और वो अपने बच्चों के लिए वो सब कुछ करती है जो उससे बन पड़ता है.'

यामी ने आगे कहा, 'एक मां के लिए उसके बच्चों से ज्यादा अहम और कुछ भी नहीं होता. जहां तक मेरे पेशे की बात है तो मैं जिस तरह से स्क्रिप्ट चुनती हूं. वो मेरी निजी जिंदगी से बिल्कुल अलग होती हैं. हालांकि, हम दूसरे प्रोफेशन्स की तरह ही ऐसे सोच सकते हैं कि काम की एक टाइम लिमिट हो, लेकिन हमारी इंडस्ट्री अलग तरीके से काम करती है. इसमें बहुत सी चीजें शामिल होती हैं जैसे लोकेशन, परमिशन और दूसरे एक्टर्स और टेक्नीशियन्स की इनवॉल्वमेंट'

इसलिए टाइम लिमिट का आइडिया बहुत सब्जेक्टिव है जो अलग-अलग लोगों के हिसाब से हो सकता है. ये इस बात पर डिपेंड करता है कि किसी एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बीच कैसी समझ है और कैसा सहयोग है.''

रानी ने भी रखी है राय

रानी मुखर्जी ने भी 8 घंटे की शिफ्ट के मुद्दा बनने पर रिएक्ट किया है. रानी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था- 'जब मैंने हिचकी की थी तब आदिरा 14 महीने की थी. मुझे सब कुछ करके शहर के एख कॉलेज में शूट के लिए जाना होता था. ट्रैफिक की वजह से घर से लोकेशन पर पहुंचने में दो घंटे लगते थे. इस वजह से मैंने तय किया था कि पहला शॉट 8 बजे और 1 बजे तक मैं सब निपटा लेती थी. मैं 6-7 घंटों में शूटिंग पूरी कर लेती थी.'

काजोल ने कही थी ये बात

काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मैंने अपने फिल्मी करियर में कभी 20 घंटे काम नहीं किया है. मैंने हमेशा एक तय समय में काम किया है और एक समय में एक ही फिल्म करती हूं. एक फिल्म खत्म होने के बाद ही दूसरी फिल्म करती हूं.'

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘हक’ के रिलीज होने की राह हुई साफ, इंदौर हाई कोर्ट ने खारिज की शाहबानो की बेटी की याचिका