Bajrangi Bhaijaan 2 Story: साल 2015 में 17 जुलाई यानी आज ही के दिन हिंदी सिनेमा की एक दमदार फिल्म को रिलीज किया गया था. उस फिल्म का नाम बजरंगी भाईजान था (Bajrangi Bhaijaan), जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. यह फिल्म बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है. ऐसे में अब सलमान की बजरंगी भाईजान के सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसमें फिल्म के लेखक ने पार्ट 2 की कहानी पर बड़ा बयान दिया है. 


कैसी होगी बजरंगी भाईजान 2 की कहानी


दरअसल बजरंगी भाईजान की 7वीं सालगिरह के अवसर पर फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने एक मीडिया इंटरव्यू में बजरंगी भाईजान के सीक्वल को लेकर खुलकर बातचीत है. पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने बजरंगी भाईजान 2 बनाने की योजना बनाई है. बतौर विजयेंद्र प्रसाद- बजरंगी भाईजान 2 की कहानी पहले भाग की अपेक्षा में काफी अलग होने वाली है. इस बार बजरंगी भाईजान की स्टोरी 10 साल लीप में दिखाई जाएगी. जोकि पहले से भी ज्यादा दिलचस्प होगी. फिलहाल मैं फिल्म की कहानी पर फोकस कर रहा हूं. इसकी थोड़ी कहानी मैंने सलमान खान को सुनाई है. जो उन्हें पसंद आई है. 


बजरंगी भाईजान का टाइटल होगा अलग


गौरतलब है कि साल 2021 में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने यह पुष्टि की थी कि उनकी सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान का सीक्वल बनेगा और उसका नाम पवन पुत्र भाईजान होगा. हालांकि अभी फिल्म बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) की तरफ से इस मामले पर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ऐसे आसार हैं कि सलमान की भाईजान और टाइगर 3 के बाद इस फिल्म पर विचार किया जाएगा.


Kesariya Song Released: रिलीज हुआ ब्रह्मास्त्र का 'केसरिया' सॉन्ग, रणबीर आलिया के प्यार का बना मिसाल


Ravi Kishan B'day: जब एक्टर बनना चाहते थे रवि किशन तो उनके पिता ने कर दी थी बेल्ट से पिटाई...