World Cup 2023 Final Match: अहमदाबाद में आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच देखने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे हैं. इस दौरान शाहरुख खान आशा भोसले के साथ स्टेडियम में बैठे नजर आए. अब किंग खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर फैंस शाहरुख की सादगी की तारीफ कर रहे है.


शाहरुख खान ने उठाया आशा भोसले का झूठा कप


वायरल वीडियो में एक्टर गायिका की मदद करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें उन्होंने सिंगर का झूठा कप उठाया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख खान 90 साल की मशहूर गायिका आशा भोंसले के साथ बैठे हुए मैच देख रहे थे, तभी आशा भोसले की चाय खत्म हो चुकी थीं.  सिंगर हाथ में खाली चाय का कप लिए हुए बैठी थीं. जैसे ही किंग खान ने उन्हें देखा तो वह उनके जूठे कप और प्याली को लेकर खुद बाहर रखने के लिए चल दिए. फिर स्टाफ से मेंबर्स आए और वह बर्तन लेकर चले गए.


 


इस वीडियो को देखकर फैंस किंग खान की काफी तारीफ कर रहे हैं. हर कोई शाहरुख खान की सादगी पर फिदा हो रहा है. बता दें कि दीपिका पादुकोण अपनी बहन अनीशा और पिता प्रकाश पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ मैच देखने के लिए अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को चीयर कर रही हैं. 


टीम इंडिया को सपोर्ट करने शाहरुख खान पहुंचे नरेंद्र मोदी स्टेडियम


वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर पूरे देश बेहद एक्साइटेड है. बॉलीवुड सितारों में इस मुकाबले को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच शाहरुख खान भी पूरी फैमिली के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हुए है. किंग खान के अलावा, गौरी खान और तीनों बच्चे भी टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे है. 


वहीं कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर-मीरा राजपुत, विक्की कौशल और अन्य बॉलीवुड सितारे टीम इंडियो को सपोर्ट करने अहमदाबाद गए हुए हैं.


 


यह भी पढ़ें: World Cup 2023: टीम इंडिया को सपोर्ट करने Shah Rukh Khan पहुंचे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, फैमिली के साथ तस्वीरें आई सामने