Wamiqa Gabbi : वामिका गब्बी की फिल्म जुबली 7 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में वामिका की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. अब इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंची वामिका ने इंडस्ट्री के काले सच को लेकर कई खुलासे किए हैं. वामिका ने कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ महिलाओं के चेहरे की दीवानी है. वो बस चाहते हैं कि उनके होंठ और गाल परफेक्ट होने चाहिए.



जुबली एक्ट्रेस ने बताया इंडस्ट्री का काला सच
जुबली एक्ट्रेस वामिका ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ महिलाओं के चेहरे और होंठ की दीवानी है. वो इन सब से खुद को दूर रखती हैं. वामिका ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये हमारी इंडस्ट्री है जो महिलाओं के सुंदर चेहरे देखना चाहती है. कोई भी चेहरा. बस उसके होंठ और गाल परफेक्ट होने चाहिए. मैं बस इन सब से खुद को दूर रखती हूं.'

2 साल में वामिका की लाइफ बदली
वामिका (Wamiqa Gabbi) इसी इंटरव्यू में आगे बताती हैं कि पिछले दो सालों में जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण काफी बदला है. यहां लोग किसी भी तरीके से सुंदर दिखना चाहते हैं. मैं जो हूं उसे प्यार करना चाहती हूं. मैं ऐसे लोगों से आकर्षित होती हूं जो परफेक्ट नहीं हैं. लगभग 2 साल पहले मेरी लाइफ बदली है और मैं नेचर और जानवरों से बहुत प्यार करने लगी हूं.

2 पार्ट में रिलीज हुई जुबली
वामिका की हालिया रिलीज फिल्म जुबली की बात करें तो भारतीय सिनेमा में आजादी की लड़ाई और बंटवारे की ऐतिहासिक घटनाओं के इर्द-गिर्द कई फिल्मों की कहानियों को रचा और गढ़ा गया है. उन्हीं में से एक जुबली भी है. इस फिल्म में वामिका के अलावा सिद्धांत गुप्ता (Sidhant Gupta), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana), प्रसनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydar) और नंदिश सिंह संधू (Nandish Singh Sandhu) भी मुख्य भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor Skin Care: टैनिंग से बचाव के लिए क्या करते हैं रणबीर कपूर? आलिया भट्ट की इस बात को रुटिन में नहीं कर पा रहे शामिल