बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं. जिन्होंने फिल्मों के जरिए करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है. लेकिन आज हम जिस एकटर की बात कर रहे हैं. वो सालों से ना तो किसी फिल्म में नजर आए. ना ही टीवी पर काम किया. फिर वो 1500 करोड़ की संपत्ति के मालिक कहलता हैं. खास बात ये है कि एक्टर हर महीने करोड़ों की इनकम भी करते हैं. जानिए ये कौन हैं और कहां से होती है कमाई....

दरअसल हम बात कर रहे हैं 70-80 के दौर में अपनी एक्टिंग और यूनिक डांस स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाने वाले एक्टर जितेंद्र की. 83 साल के हो चुके जितेंद्र अब फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं. सालों से वो कोई फिल्म में नजर नहीं आए. बावजूद इसके उनकी इनकम में कोई कमी नहीं आई है. हैरानी की बात तो ये है कि एक्टर हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. 

1500 करोड़ के मालिक हैं जितेंद्र

टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार जितेंद्र करीब 1500 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. दरअसल एक्टर की कमाई अब प्रॉपर्टीज से होती है. उन्होंने कई प्रॉपर्टी अपनी किराए पर दे रखी है. इसका हर महीने मोटा किराया आता है. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपनी एक जमीन 855 करोड़ रुपए में बेची थी.

करोड़ों के बंगले में रहते हैं जितेंद्र

जितेंद्र प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स के चेयरमैन हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के ही अनुसार इन प्रोडक्शन हाउस की कुल आय 422 करोड़ रुपये है. जितेंद्र का जुहू में आलीशान बंगला है. जिसका नाम कृष्णा है. इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये बताई है. इस रिपोर्ट के अनुसार एक्टर करीब 26 लाख रुपये कमाते हैं, और उनकी सालाना इनकम 3 करोड़ रुपए के करीब है.

एक्टर के बच्चे भी करते हैं मोटी कमाई

जितेंद्र दो बच्चों के पिता हैं. बेटा तुषार कपूर फिल्मों में एक्टिव हैं और बेटी एकता कपूर फेमस प्रोड्यूसर हैं. उन्हें टीवी की क्वीन भी कहा जाता है. वो छोटे पर्दे को अभी तक कई हिट शोज दे चुकी हैं.

ये भी पढ़ें - 

कपिल शर्मा के KAP'S CAFE पर फिर चली, एक महीने में दूसरी बार हुआ अटैक, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी